बबुरी इलाके में ठंड लगने से चमेला देवी की मौत

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show बबुरी चन्दौली । शनिवार की देर रात बबुरी क्षेत्र के हड़ीरका गांव में रहने वाली एक गरीब महिला कि ठंड लगने से महिला की मौत हो गयी । प्राप्त जानकारी के अनुसार हड़ीरका गांव निवासी बेचई बियार की पत्नी चमेला देवी (65 वर्ष)शनिवार की रात खाना खाने के बाद अपने मड़ई में सोने चली
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

बबुरी चन्दौली । शनिवार की देर रात बबुरी क्षेत्र के हड़ीरका गांव में रहने वाली एक गरीब महिला  कि ठंड लगने से  महिला की मौत हो गयी ।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार हड़ीरका गांव निवासी बेचई बियार की पत्नी चमेला देवी (65 वर्ष)शनिवार की रात खाना खाने के बाद अपने मड़ई में सोने चली गयी । कुछ देर बाद अचानक उसके पेट मे तेज दर्द होने लगा ।आनन फानन में परिजन इलाज हेतु बबुरी निजी चिकित्सालय में ले गए ।

जहाँ डॉक्टरों ने देखते ही चमेला देवी को मृत घोषित कर दिया । डॉक्टरों द्वारा मौत की जानकारी मिलते है परिजन रोने विलखने लगे ।