CM के दौरे के पहले फिर मुखर हुए अधिवक्ता, शुरू हो गयी जिला न्यायालय के शिलान्यास की मांग    ​​​​​​​

डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार के महामंत्री झन्मेजय सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रशासनिक अमले के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके साथ ही जिला न्यायालय के शिलान्यास की मांग पर अड़ गए।
 

 अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जताया आक्रोश

प्रशासनिक अमले के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

 जिला न्यायालय के शिलान्यास की मांग

चंदौली जिले में जिला न्यायालय निर्माण के मुद्दे पर अधिवक्ता एक बार फिर आंदोलित नजर आए। डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार के महामंत्री झन्मेजय सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रशासनिक अमले के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके साथ ही जिला न्यायालय के शिलान्यास की मांग पर अड़ गए।

इसकी जानकारी होने पर कलेक्ट्रेट पहुंचे जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने अधिवक्ताओं से बातचीत की। उनकी समस्याओं व मांगों को गंभीरता लिया। साथ ही नौ मार्च को जिले के दौरे पर आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अधिवक्ताओं के प्रतिनिधिमंडल को मिलाने का भरोसा दिया। इसके बाद अधिवक्ता शांत हुए।


 इस दौरान डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह व सिविल बार अध्यक्ष राकेश रत्न तिवारी ने कहा कि चंदौली के अधिवक्ताओं ने जिला न्यायालय एवं मुख्यालय के निर्माण के लिए लम्बी लड़ाई लड़ी है, जो दुर्भाग्यवश आज भी जारी है। सीएम योगी आदित्यनाथ नौ मार्च को जिले में मेडिकल कालेज समेत अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन करने आ रहे हैं। ऐसे में जिला न्यायालय भवन का शिलान्यास होना चाहिए। 


इस मौके पर हरेन्द्र प्रताप सिंह, वीरेंद्र सिंह छोटे, दुर्गेश पांडेय, अजय मौर्या, संतोष पाठक, संतोष सिंह, राहुल सिंह, योगेश सिंह लड्डू, अभिनव आनंद सिंह, उज्ज्वल सिंह, गौरव सिंह आदि अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।