डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार का शपथ ग्रहण समारोह, पदाधिकारियों ने ली शपथ
नवनिर्वाचित अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह व महामंत्री शमशुद्दीन को पद और गोपनीयता की शपथ
चंदौली जिले में आज डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार का शपथ ग्रहण समारोह तहसील के सभागार में आयोजित किया गया, जिसमें बार काउंसिल ऑफ यूपी के पूर्व चेयरमैन हरिशंकर सिंह ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह व महामंत्री शमशुद्दीन को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस मौके पर मुख्य अतिथि हरिशंकर सिंह ने कहा कि चंदौली के अधिवक्ताओं ने बहुत ही बड़ा आंदोलन किया है, तभी चंदौली जिला बहाल किया जा सका है। इसलिए चंदौली जिले के संघर्षशील और ऊर्जावान अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा करना नवनिर्वाचित बार के पदाधिकारियों की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि चंदौली जिले में न्यायिक परिसर की लड़ाई और जनहित के मुद्दे पर मुखर तरीके से संघर्ष करते रहिए।
इस मौके पर अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि अधिवक्ताओं के हितों के संरक्षण के लिए कार्य करना उनकी प्राथमिकता होगी। चंदौली जिले के न्यायालय के लिए संघर्ष ऐतिहासिक रहा है और जरूरत पड़ने पर अधिवक्ता उसको और भी आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे। चंदौली जिले में जिला न्यायालय के भवन के निर्माण के लिए भी संघर्ष जारी रखा जाएगा। इसके साथ-साथ चंदौली की समस्याओं को दूर करके वहां पर बेहतर सुविधाएं बहाल करने की कोशिश की जाएंगी।
इस मौके पर अनिल कुमार सिंह, विद्या चरण सिंह, मोहम्मद अकरम, सिविल बार के महामंत्री संजीव श्रीवास्तव, नवीन सिंह, धनंजय सिंह, इत्यादि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. राजेंद्र प्रसाद पाठक ने की। संचालन सुल्तान अहमद ने किया।