Chandauli Village Fight Video: पतंग लूटने के विवाद में खूनी संघर्ष, घर में घुसकर लाठी-डंडों से पिटाई, 6 घायल
चंदौली के डिग्घी गांव में पतंगबाजी को लेकर हुए झगड़े ने भीषण रूप ले लिया। एक पक्ष ने घर में घुसकर लाठी-डंडों से हमला कर एक ही परिवार के आधा दर्जन लोगों को लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को जेल भेजा है।
पतंग लूटने के विवाद में हमला
घर में घुसकर लाठी-डंडों से पिटाई
एक ही परिवार के 6 लोग घायल
हमले का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
दो मुख्य आरोपी गिरफ्तार, पुलिस की दबिश जारी
चंदौली जनपद अंतर्गत सदर कोतवाली क्षेत्र के डिग्घी गांव में सोमवार को बच्चों के बीच पतंग लूटने को लेकर हुआ मामूली विवाद बड़े खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। पतंगबाजी के दौरान थूकने को लेकर शुरू हुई कहासुनी ने बड़ों के बीच ऐसी नफरत फैलाई कि एक पक्ष ने गिरोहबंदी कर दूसरे पक्ष के घर पर धावा बोल दिया। इस हमले में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
देखिये विडिओ -
जानकारी के अनुसार, विवाद की शुरुआत बच्चों के बीच हुई थी। आरोप है कि पतंग लूटने के दौरान बच्चों में थूकने को लेकर बहस हुई, जो देखते ही देखते बड़ों तक पहुंच गई। सोमवार की सुबह एक पक्ष के लोगों ने कथित तौर पर सुनियोजित बैठक की और फिर लाठी-डंडों से लैस होकर दूसरे पक्ष के घर में घुस गए। हमलावरों ने घर के सदस्यों अजय, विजय, संतोष, आशीष, नखड़ू और निर्मला की बेरहमी से पिटाई की। पीड़ितों की चीख-पुकार सुनकर जब तक ग्रामीण मौके पर जुटे, हमलावर फरार हो चुके थे।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हमले का लाइव वीडियो
इस हिंसक वारदात का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हमलावर किस तरह बेखौफ होकर लाठी-डंडों से हमला कर रहे हैं और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है। घायलों को तत्काल जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि हमला पूरी तरह सुनियोजित था और जानबूझकर हमलावरों ने एकजुट होकर हमला किया।
पुलिस की कार्रवाई और एसपी का बयान
घटना की सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस अधीक्षक (एसपी) आदित्य लांग्हे ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित पक्ष की तहरीर पर नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वायरल वीडियो को साक्ष्य के रूप में शामिल किया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि बाकी हमलावरों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस प्रशासन ने चेतावनी दी है कि किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने या कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।