वाराणसी जिला कारागार का निरीक्षण करने पहुंचे चंदौली के जिला जज व एसपी साहब
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के जिला जज व पुलिस अधीक्षक चन्दौली के साथ साथ अन्य अधिकारीगण ने संयुक्त रूप से जिला कारागार वाराणसी का निरीक्षण किया। इस दौरान बन्दीगृह/बैरक, शस्त्रागार, भोजनालय आदि का निरीक्षण करने के साथ ही साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
इसके साथ साथ सभी अधिकारियों ने जिला कारागार में निरूद्ध बन्दियों एवं जिला कारागार में नियुक्त कर्मचारियों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु बरती जाने वाली सावधानियों एवं अन्य निर्देशों के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि जिला कारागार में आने वाले प्रत्येक नये कैदियों का जेल चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ परीक्षण कराया जाए तथा उनके सैम्पल भी जांच हेतु अवश्य भेजे जाये।
संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। निरीक्षण के समय जेल अधीक्षक सहित कारागार के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।