महंगी बाइक्स को चोरी करके बिहार में बेचने वाले तीन चोर अरेस्ट, KTM बाइक भी बरामद

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के सदर कोतवाली पुलिस होगा क्राइम ब्रांच की टीम ने चेकिंग के दौरान एक क्रेशर बाइक के साथ तीन लोगों को किया है। गिरफ्तार लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही में जुट गयी है। पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार सदर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के सदर कोतवाली पुलिस होगा क्राइम ब्रांच की टीम ने चेकिंग के दौरान एक क्रेशर बाइक के साथ तीन लोगों को किया है। गिरफ्तार लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही में जुट गयी है।

पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार सदर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक संग तीन चोर पकड़े गए। पुलिस ने जब तीनों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि महंगी मोटरसाइकिल को चोरी कर बिहार प्रांत में बेचने का काम करते हैं। जिनके खिलाफ मुम्बई में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

दरअसल अपराध नियंत्रण के लिए सदर कोतवाली पुलिस व क्राइम ब्रांच माधोपुर के पास जीटी रोड पर वाहनों की जांच पड़ताल कर रहे थे, तभी एक केटीएम बाइक के पर सवार युवक आते दिखे, जो पुलिस को देख भागने लगे। मौके पर मौजूद पुलिस वाहनों ने पीछाकर तीनों को बाइक समेत धर-दबोचा।

तलाशी के दौरान युवकों के पास से 17,400 रुपये नकद बरामद हुआ। जब पूछताछ की तो तीनों ने बाइक के चोरी होने की बात बताई। कहा कि वे बाइकों को चुरा कर बिहार प्रांत में बेचने के कृत्य में लिप्त हैं।

पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता, मनोज पांडेय, अखिलेश सोनकर, अमर चन्द, उमाकांत यादव, आनन्द सिंह, अमित सिंह, आनन्द कुमार, संजय कुमार आदि शामिल रहे।