ड्रोन कैमरे की निगहबानी में होगा नामांकन, ये है पूरी सुरक्षा का प्लान

नामांकन के दौरान ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही वीडियोग्राफी के लिए तीन टीमें लगाई जा रही हैं, ताकि आने जाने वालों की रिकॉर्डिंग की जा सके।
 

चंदौली लोकसभा का चुनाव

7 मई से 14 मई तक होगा नामांकन

सीसीटीवी, ड्रोन कैमरे व वीडियोग्राफी का प्लान

चंदौली जिले में लोकसभा के चुनाव के लिए नामांकन का कार्य 7 मई से 14 मई तक किया जाएगा। इसके लिए पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था की जा रही है। साथ ही साथ निगरानी के लिए 10 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। वहीं कुछ वीडियोग्राफी की टीमें और ड्रोन कैमरे की भी व्यवस्था की जा रही है, ताकि कोने कोने पर निगरानी की जा सके।

चंदौली जिले में लोकसभा चुनाव के लिए जिले में सात से 14 मई तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नामांकन का कार्य कलेक्ट्रेट परिसर में होगा। सुरक्षा के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में 10 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। वहीं, नामांकन के दौरान ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही वीडियोग्राफी के लिए तीन टीमें लगाई जा रही हैं, ताकि आने जाने वालों की रिकॉर्डिंग की जा सके।\

आपको बता दें कि 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 17 मई तक नाम वापसी का मौका होगा। इसके बाद एक जून को मतदान और चार जून को मतगणना होगी।

इस संबंध में एसपी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि नामांकन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी कर ली गई है। जिस दिन बड़े नेता नामांकन करेंगे, उस दौरान ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी। इसके अलावा कलेक्ट्रेट परिसर के मुख्य गेट और नामांकन कक्ष में सीसीटीवी कैमरे नजर रखी जाएगी। इसके अलावा तीन टीमें वीडियोग्राफी करेंगी।