चंदौली मतदाता अभियान: 18 जनवरी को सभी बूथों पर बैठेंगे BLO, लिस्ट में नाम जुड़वाने का सुनहरा मौका
लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए चंदौली में 18 जनवरी को विशेष मतदाता अभियान चलेगा। अगर आपका नाम वोटर लिस्ट से कट गया है या संशोधन कराना है, तो रविवार को अपने बूथ पर जाकर बीएलओ से जरूर मिलें।
18 जनवरी को विशेष बूथ अभियान
फॉर्म-6 भरकर बनें नए मतदाता
6 फरवरी तक दावे और आपत्तियां
मोबाइल नंबर से डाउनलोड होगा ई-एपिक
6 मार्च को आएगी अंतिम सूची
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, चंदौली जनपद में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का कार्य तेजी से चल रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन गर्ग ने बताया कि जिन नागरिकों का नाम अनंतिम सूची से कट गया है या जो नए मतदाता (18 वर्ष पूर्ण करने वाले) बनना चाहते हैं, उनके लिए 18 जनवरी (रविवार) को जिले के सभी मतदान केंद्रों पर विशेष अभियान चलाया जाएगा।
बीएलओ करेंगे फॉर्म एकत्रित, बड़े अफसर रखेंगे नजर
आगामी रविवार को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों के बूथों पर बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) उपस्थित रहेंगे। इस दौरान फॉर्म-6 (नाम जुड़वाने), फॉर्म-7 (नाम कटवाने) और फॉर्म-8 (संशोधन) जमा किए जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि बड़े प्रशासनिक अधिकारी लगातार बूथों का भ्रमण कर निरीक्षण करेंगे ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता बनने से वंचित न रह जाए।
6 फरवरी तक आपत्तियों और दावों का मौका
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मतदाता सूची से संबंधित किसी भी प्रकार की आपत्ति या दावे 6 फरवरी तक आमंत्रित किए जा रहे हैं। मतदाता सूची की अनंतिम प्रति बीएलओ के पास उपलब्ध है। यदि आपने ऑनलाइन अपना नाम चेक नहीं किया है, तो रविवार को बूथ पर जाकर बीएलओ द्वारा पढ़ी जाने वाली सूची में अपना नाम अवश्य सुनिश्चित कर लें।
डिजिटल पहचान पत्र और मोबाइल नंबर की अनिवार्यता
फॉर्म भरते समय अपना चालू मोबाइल नंबर जरूर दर्ज करें। नाम जुड़ने के मात्र 15 दिनों के भीतर आप अपना ई-मतदाता पहचान पत्र (e-EPIC) ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे। मोबाइल नंबर लिंक होने पर आप घर बैठे अपना डिजिटल कार्ड प्राप्त कर सकते हैं, जबकि प्रिंटेड पहचान पत्र डाक के माध्यम से आपके घर भेजा जाएगा।
6 मार्च को आएगी अंतिम मतदाता सूची
दावे और आपत्तियों के निस्तारण के बाद, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी साक्ष्यों की जांच करेंगे। नोटिस का जवाब देने की अंतिम तिथि 27 फरवरी तय की गई है। इसके उपरांत, 6 मार्च 2026 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। डीएम ने सभी जनपदवासियों से अपील की है कि वे लोकतंत्र की इस सबसे बड़ी ताकत (वोट) का हिस्सा बनने के लिए अपने बूथ पर जरूर जाएं।