चंदौली में शराबियों पर पुलिस की सख्ती, 13 के खिलाफ हुई कार्रवाई
खुलेआम और सार्वजनिक स्थलों पर शराबखोरी पर नकेल
अराजकता फैलाने वालों पर चला चंदौली पुलिस का डंडा
शराब की दुकानों के आस-पास चेकिंग तेज
चंदौली जिले में सार्वजनिक स्थानों पर नशा करके उत्पात मचाने वालों के खिलाफ चंदौली पुलिस ने सख्त रवैया अख्तियार किया है। 13 जुलाई की रात में चलाए गए विशेष अभियान के तहत जिलेभर के थानों द्वारा कुल 13 नशेबाजों के खिलाफ धारा 292 BNS के तहत कार्रवाई की गई।
यह कार्रवाई अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया, पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी वैभव कृष्ण के निर्देशों व पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के नेतृत्व में की गई। अभियान की निगरानी अपर पुलिस अधीक्षक (सदर) अनंत चंद्रशेखर (IPS) द्वारा की गई।
अभियान का उद्देश्य शराब की दुकानों के आस-पास और सार्वजनिक स्थलों पर खुले में शराब पीने, जुआ खेलने, स्टंट दिखाने, छेड़खानी करने व शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करना था। इसके लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के संवेदनशील स्थलों को चिन्हित कर पुलिस ने गश्त बढ़ाई और मौके पर पकड़े गए लोगों को तुरंत हिरासत में लिया गया।
पुलिस केवल दंडात्मक कार्रवाई तक सीमित नहीं रही, बल्कि शराब व नशे के दुष्परिणामों को लेकर जनजागरूकता भी फैलाई। पकड़े गए व्यक्तियों को मादक पदार्थों के कारण स्वास्थ्य, आर्थिक और सामाजिक नुकसान के बारे में जानकारी दी गई और भविष्य में नशा न करने की प्रेरणा भी दी गई।
चंदौली पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान आगामी दिनों में भी लगातार जारी रहेगा, ताकि जिले को नशामुक्त और सुरक्षित बनाया जा सके।