चंदौली साइबर क्राइम पुलिस की बड़ी सफलता, 3 पीड़ितों को वापस दिलाए 66,021 रुपये

इस सप्ताह साइबर क्राइम थाना को कुल 20 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से तीन मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए ठगी की गई पूरी धनराशि पीड़ितों को वापस की गई।
 

साइबर ठगी की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई कर रही चंदौली पुलिस

20 शिकायतों में से 3 मामलों में मिली बड़ी सफलता

धनराशि रिकवरी के बाद पीड़ितों ने जताया पुलिस का आभार

चंदौली जिले में साइबर अपराधों के खिलाफ जनपद चंदौली की पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। थाना साइबर क्राइम टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर ठगी के शिकार हुए तीन लोगों के खातों में कुल ₹66,021 की राशि वापस दिला दी।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर और अपर पुलिस अधीक्षक अनन्त चन्द्रशेखर व पुलिस उपाधीक्षक राजीव सिसौदिया के पर्यवेक्षण में की गई। इस अभियान का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह ने किया, जिनकी अगुवाई में साइबर सेल की टीम ने ठगी की शिकार रकम को पीड़ितों तक सुरक्षित पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया।

इस सप्ताह साइबर क्राइम थाना को कुल 20 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से तीन मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए ठगी की गई पूरी धनराशि पीड़ितों को वापस की गई। पीड़ितों में आदर्श कुमार मौर्या (निवासी – चितौड़ी, थाना बबुरी), राम प्रवेश यादव (निवासी – थाना धीना) और कमलेश कुमार यादव (निवासी – चकरिया, थाना अलीनगर) शामिल हैं।

तीनों मामलों में ठगी की गई रकम ₹37,500, ₹7,000 और ₹21,521 थी, जो UPI और फाइनेंस एप्लिकेशन के जरिए धोखाधड़ी से निकाली गई थी। साइबर टीम की सतर्कता और तकनीकी दक्षता के चलते इन पीड़ितों को उनकी रकम वापस मिल सकी।  धनराशि की वापसी के बाद पीड़ितों ने चंदौली पुलिस का आभार जताया और साइबर क्राइम टीम की कार्यप्रणाली की सराहना की।

इस टीम में शामिल पुलिसकर्मी प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह,  हेड कांस्टेबल पवन यादव, संतोष कुमार सिंह, मुकेश बसंल, कांस्टेबल मनोज चौहान, संतोष कुमार यादव, राहुल यादव और आशुतोष भारद्वाज की सक्रिय भूमिका रही।