ऐसे अच्छे कार्यों के लिए जानी-जाती है, चंदौली पुलिस

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में केरल से चले समस्तीपुर(बिहार) निवासियों 16 व्यक्तियों को लाॅकडाउन के कारण 03 दिन से वाराणसी में फंसे हुए थे। ,बताते चले कि अन्ततः अपने गन्तव्य हेतु रेल पटरी के सहारे पैदल जा रहे थे,सभी भूखे प्यासे थे जिन्हें चंदौली पुलिस के द्वारा भोजन और चिकित्सा परीक्षण करा कर सभी को उनके घरों
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में केरल से चले समस्तीपुर(बिहार) निवासियों 16 व्यक्तियों को  लाॅकडाउन के कारण 03 दिन से वाराणसी  में फंसे हुए थे।

,बताते चले कि अन्ततः अपने गन्तव्य हेतु रेल पटरी के सहारे पैदल जा रहे थे,सभी भूखे प्यासे थे जिन्हें चंदौली पुलिस के  द्वारा भोजन और चिकित्सा परीक्षण करा कर सभी को उनके घरों तक साधन की व्यवस्था कर सही सलामत उनके घर तक पहुँचाया गया ।

चंदौली पुलिस के इस सराहनीय कार्य के चलते उन लोंगों को अपने घर तक  सही सलामत पहुँचाया गया ।