2 शातिर पशु तस्कर 6 जानवरों के साथ गिरफ्तार, चंदौली कोतवाली पुलिस ने पकड़ा

गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ किया गया तो बताया कि हमलोग आस पास के जनपदो के ग्रामीण क्षेत्रो से सस्ते मूल्य पर गोवंशो को वध हेतु खरीद कर वाहन  में लाद कर बिहार के रास्ते पंश्चिम बंगाल पडुंआ को ले जाकर ऊंचे दामो पर बेचते हैं।
 

मैजिक पर लादकर ले जा रहे थे जानवर

मिर्जापुर जिले के रहने वाले हें दोनों तस्कर

इस हालत में बरामद हुए जानवर

चंदौली जिले में अपराधियों और अवैध मादक शराब व गौ तस्करों के विरुद्ध लगातार की जा रही चन्दौली पुलिस द्वारा प्रभावी कार्रवाई में मैजिक वाहन में क्रूरतापूर्ण तरीके से लादकर वध हेतु ले जाए जा रहे 06 गोवंश और 02 शातिर पशु तस्कर 02 चाकू के साथ पुलिस ने  गिरफ्तार कर लिया।

बताते चलें कि आसपास जनपदों के ग्रामीण क्षेत्रों से सस्ते दामों पर गोवंशों को खरीदकर वध हेतु पश्चिम बंगाल ले जाते थे  जिसको नौगढ़ पुलिस ने तिहारे के पास कौवाघाट तिराहा ईदगाह के पास  से समय रात्रि 12.10 बजे 06  राशि गोवंश को वध हेतु क्रूरता पूर्वक बांध कर मैजिक वाहन में लादकर बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल पंडुआ ले जाते समय 02 नफर अभियुक्त  को गिरफ्तार कर लिया जिसमें कुल 06 राशि गोवंश में बरामद किया गया,03 राशि  जिन्दा व 03 राशि गोवंश मृत पाये गाये । बरामद 06 राशि गोवंश व 02 अदद चापड़ व  गिरफ्तार 02 नफर अभियुक्त  के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

 गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ किया गया तो बताया कि हमलोग आस पास के जनपदो के ग्रामीण क्षेत्रो से सस्ते मूल्य पर गोवंशो को वध हेतु खरीद कर वाहन  में लाद कर बिहार के रास्ते पंश्चिम बंगाल पडुंआ को ले जाकर ऊंचे दामो पर बेचते हैं। जो फायदा होता है उसको आपस में बाँट लेते है। जिससे अपना जीवन यापन करते है। चाकू हम लोग गोवंश की हत्या करने के लिये अपने पास रखते है।  यह कार्य हमलोग अपना व अपने परिवार के आर्थिक भौतिक लाभ के लिये करते है।


इस गिरफ्तार अभियुक्त में प्रदुम पटेल  पुत्र गोरखनाथ पटेल  नि0ग्राम जमालपुर माफी थाना चुनार जनपद मिर्जापुर उम्र  करीब 25 वर्ष,तेजस्वी सिंह पुत्र परमानन्द सिंह नि0ग्राम जमालपुर माफी थाना चुनार जनपद मिर्जापुर उम्र करीब 19 वर्ष थी।
इस  गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में    अतुल कुमार, लक्ष्मण सिंह,अनन्त कुमार भार्गव,विजय कुमार गौड, संदीप यादव, शैलेष यादव,कोमल सिंह,मनीष यादव, आनन्द कुंवर थे।