कोतवाली पुलिस ने एक जालसाज को पकड़ा, फर्जीवाड़े में भेजा जेल
चंदौली जिले की कोतवाली पुलिस ने धोखा, छल, कपट से धन गमन करने वाले 01 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जिसके विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्र्वाई की जा रही है ।
बताते चले कि डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अंकुश लगाने हेतु दिये गये निर्देशन के क्रम में विनय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली एवं राजेश कुमार राय, क्षेत्राधिकारी सदर चन्दौली के कुशल मार्गदर्शन व दिशा निर्देशन मे अपराध एवं वांछित अपराधियो की गतिविधियो तथा अपराध पर अंकुश लगाने व प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह के देखरेख मे नि0 दयाराम गौतम मय हमराह, के द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 333/23 धारा 419,420,467,468,471,406 भादवि के अभियुक्त नन्दलाल पाण्डेय पुत्र रामाश्रय पाण्डेय नि0 गोधना परगना धूस थाना अलीनगर जिला चन्दौली को उसके प्लाट ग्राम गोधना थाना अलीनगर जिला चन्दौली से समय करीब 16.30 बजे गिरफ्तार किया गया। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
घटना का संक्षिप्त विवरणः- अभियुक्त द्वारा अपने साथियो के साथ वादी के साथ कूटरचना, हेराफेरी करके धोखा,छल कपट से धन गमन करने के सम्बन्ध में ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम – नन्दलाल पाण्डेय पुत्र रामाश्रय पाण्डेय नि0 गोधना परगना धूस थाना अलीनगर जिला चन्दौली।
अपराध विवरण अभियुक्त- मु0अ0सं0 333/23 धारा 419,420,467,468,471,406 भादवि थाना कोतवाली चन्दौली जनपद चन्दौली।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पूलिस टीम में निरीक्षक दयाराम गौतम, उप निरीक्षक राजेन्द्र यादव, कांस्टेबल अखिलेश सिंह सम्मलित रहे ।