चन्दौली जिले में 60 लाख के गांजे के साथ 2 अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चन्दौली जिले में मंगलवार को चन्दौली पुलिस को एक बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है। मंगलवार को सदर कोतवाली पुलिस, एसटीएफ वाराणसी व एनसीबी की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान एनएच-2 से एक ट्रक में से भारी मात्रा में नाज़ायज़ गांजा बरामद किया है। पुलिस ने मौके से 2 तस्करों को भी गिरफ्तार कर
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चन्दौली जिले में मंगलवार को चन्दौली पुलिस को एक बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है। मंगलवार को सदर कोतवाली पुलिस, एसटीएफ वाराणसी व एनसीबी की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान एनएच-2 से एक ट्रक में से भारी मात्रा में नाज़ायज़ गांजा बरामद किया है। पुलिस ने मौके से 2 तस्करों को भी गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही में जुटी है।

दरसअल, एसपी अमित कुमार के निर्देश पर नेशनल हाइवे के जरिये हो रहे मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को चेकिंग के दौरान सदर कोतवाली पुलिस, एसटीएफ वाराणसी व एनसीबी की संयुक्त टीम ने एक ट्रक को रोक कर तलाशी लिया। तलाशी में पुलिस को ट्रक में रखे सफेद बोरी में से कुल 660 किलो नाज़ायज़ गाँजा बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस ने मौके से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाने लाई और पूछताछ की।

पुलिस के अनुसार पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे उड़ीसा से गाँजा लेकर वाराणसी जा रहें थे, बचते बचाते चन्दौली तक पहुंचे थे कि पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। अभियुक्तों ने बताया कि वे उड़ीसा से कम दाम में गाँजा खरीद कर महंगे दामों में बेच, मिले पैसे से अपने परिवार पर खर्च करते है।

मामले में सदर कोतवाली पुलिस ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों के नाम रमाकांत तथा लालबाबू है जो कि बिहार के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि बरामद ट्रक में अदरक के बोरे लदे हुए थे जिसके आड़ में अभियुक्त गाँजा तस्करी के वारदात को अंजाम देना चाहते थे।

पुलिस ने बताया कि बरामद गाँजे की कीमत करीब 60 लाख रुपया है तथा अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है।