पुलिस ने दो अलग-अलग घटनाओं मे पिकअप व ट्रक से 31 जानवरों को किया बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार
चंदौली जिले के कोतवाली पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थानों से वध हेतु ले जाए जा रहे एक पिकअप से 02 पशु तस्कर सहित 06 राशि गोवंश तथा एक ट्रक से 25 राशि गोवंश बरामद किया गया तथा फरार तस्करों की पहचान व गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी है ।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार पशु तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार मिश्र के कुशल पर्यवेक्षण में भिखारीपुर नहर पुलिया व मंडी गेट समिति के सामने चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि पिकअप और ट्रक से गोवंश को वध हेतु अलीनगर की तरफ से गाड़ियां आ रही है।
इस सूचना पर विश्वास कर उप निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह तथा मय हमराहीयान द्वारा भिखारीपुर नहर के पास से एक पिकअप वाहन से 6 गोवंश को बरामद किया गया तथा दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । वहीं एक ट्रक में 25 शवों को बरामद किया गया तथा अभियुक्त की तलाश जारी है। वही समस्त गोवंश को थाना परिसर में लाया गया व थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 152/21 व 153/21 धारा 3/5ए /5 बी/ 8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
इस संबंध में कोतवाली पुलिस ने बताया कि मोहम्मद अजीम पुत्र सफ़रुद्दीन तथा उस्मान पुत्र नसरुद्दीन निवासी ग्राम रेवसा थाना अलीनगर जनपद चंदौली को गिरफ्तार किया गया है। इन अभियुक्तों द्वारा एक पिक अप नंबर UP67AT6106 के 6 गोवंशों को बेचने के लिए ले जाया जा रहा था। जिसे बरामद किया गया है। वही एक अदद ट्रक UP65AT5287 से 25 गोवंशों को बरामद किया गया है तथा तस्कर फरार चल रहा है। जिसकी तलाश जारी है।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह, उप निरीक्षक विवेक कुमार त्रिपाठी, उप निरीक्षक संतोष कुमार, हेड कांस्टेबल राम नक्षत्र यादव, कांस्टेबल रवि गुप्ता, कांस्टेबल दीपक यादव, रि0 टेबल कांस्टेबल अनुराग यादव सम्मिलित रहे।