कोतवाली पुलिस को 2 पशु तस्करों को पकड़ने में मिली सफलता, एक गाजीपुर का तो दूसरा चंदौली का रहने वाला

चंदौली पुलिस द्वारा सघन चेकिंगअभियान के दौरान एक पिकअप से दो गोवंश को बरामद करने के साथ ही दो पशु तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।
 

चंदौली पुलिस को मिली कामयाबी

पिकअप वाहन सहित दो तस्कर गिरफ्तार

भगवानपुर नहर के पास से गिरफ्तारी

चंदौली जिले में चंदौली पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई पर कार्रवाई की जा रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी पर भी जोर दिया जा रहा है। इसी क्रम में चंदौली पुलिस द्वारा सघन चेकिंगअभियान के दौरान एक पिकअप से दो गोवंश को बरामद करने के साथ ही दो पशु तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।


बताते चले कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहा है अभियान के क्रम में चंदौली पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान ग्राम भगवानपुर नहर के पास से एक पिकअप से दो गोवंशो को बरामद किया गया साथ ही दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई जिनके विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 334/2023 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।


वही पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि जनपद गाजीपुर के ग्रामीण क्षेत्र से गोवंशों को खरीद कर वध हेतु गाड़ियों में लादकर चंदौली के रास्ते बिहार होते हुए पश्चिम बंगाल ले जाते हैं।


इस संबंध में चंदौली प्रभारी निरीक्षा के गगन राज सिंह ने बताया कि अभिषेक यादव उर्फ गोलू यादव पुत्र अशोक यादव निवासी कोटिया धर्मपुर थाना करंडा जनपद गाजीपुर तथा सुदींश यादव पुत्र स्वर्गीय सुदामा यादव निवासी बलवंतपुरा-धर्मपुर थाना करंडा जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया है । साथ ही एक पिकअप वाहन संख्या UP 61L9243 से दो गोवंशों को बरामद किया गया है।


अभियुक्त का आपराधिक इतिहास


1.अभियुक्त -अभिषेक यादव उर्फ गोलू यादव पुत्र अशोक यादव निवासी कोटिया धरम्मरपुर थाना करण्डा जनपद गाजीपुर ।
1.मु0अ0सं0 254/21 धारा 3/5A/5B गोवध निवारण अधि0 थाना करण्डा गाजीपुर
2.मु0अ0सं0 15/22 धारा 3/5A/5B गोवध निवारण अधि0 व 120 बी आईपीसी थाना खानपुर गाजीपुर
3.मु0अ0सं0 25/2020 धारा 11 पशु क्ररता अधि0 थाना जमानिया गाजीपुर
4.मु0अ0सं0 30/23 धारा 3/5A/5B गोवध निवारण अधि0 थाना दिलदारनगर गाजीपुर
5.मु0अ0सं0 122/23 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना दिलदारनगर गाजीपुर
6. मु0अ0सं0-334/2023 धारा 3/5A/8 गोवंध निवारण अधि0 थाना व जिला चन्दौली
2.अभियुक्त - सुदीष यादव पुत्र स्व0 सुदामा यादव निवासी बलवन्तपुर धरम्मरपुर थाना करण्डा जनपद गाजीपुर
1. मु0अ0सं0-334/2023 धारा 3/5A/8 गोवंध निवारण अधि0 थाना व जिला चन्दौली ।

इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह सहित उप निरीक्षक रविंद्र सिंह, कांस्टेबल शब्बीर अहमद, कांस्टेबल सुनील राय सम्मिलित रहे।