चंदौली पुलिस की पैदल गस्त फिर शुरू, कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था की पहल जारी
थाना व चौकी प्रभारियों को सड़क पर उतरने का फरमान
पुलिस द्वारा किया जा रहा सायंकालीन पैदल गश्त
संदिग्ध व्यक्तियो व वाहनों की हो रही सघन चेकिंग
चंदौली जिले में पुलिस एक बार फिर लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद पैदल मार्च और सायंकालीन गश्त और पैदल मार्च का कार्यक्रम शुरू कर दिया है, ताकि लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा की जा सके और शाम के समय सक्रिय होने वाले अपराधियों और शरारती तत्वों पर नजर रखी जा सके।
बताया जा रहा है कि डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में जनपद में चाक चौबन्द सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था तथा बालिका व महिला सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षकों, थानाध्यक्षों और चौकी प्रभारियों को पुलिस बल के साथ सतर्क दृष्टि बनाए रखते हुए सायं पैदल गश्त किया जा रहा है।
इस पैदल गश्त के दौरान प्रमुख मार्गों, चौराहों, बाजारों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों आदि पर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की गहनता से चेकिंग की गई। पैदल गस्त के दौरान आमजन को आश्वस्त कराया जा रहा है कि जनपद चन्दौली पुलिस शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है।