आज पुलिस लाइन में कसी गयी पैरोकारों और मालखाना मोहर्रिरों की नकेल

 

चंदौली जिले की पुलिस लाइन में जनपद के समस्त पैरोकार और मालखाना मोहर्रिर की मीटिंग की गई, जिसमें पैरोंकारों को निर्देशित किया गया कि जिन मामलों मैं फैसला हो चुका है, उनका पर्चा फैसला न्यायालय से निकलवा कर थाने पर प्रस्तुत करें, ताकि मालों का निस्तारण कराया जा सके। 

 इस प्रकार जमानत पर छूटने वालों की सूचना प्रतिदिन थाने पर दें तथा मालखाना मोहर्रिर को निर्देशित किया गया कि जितने भी माल मुकदमाती हैं और धारा 207 में वाहन सीज किए गए हैं तथा लावारिस हालात में है या जिन मामलों में फैसला हो चुका है... उन मामलों का अभियान चलाकर निस्तारण करा दें। 

 साथ ही साथ समस्त पैरोकारों को यह निर्देशित किया गया कि जितने भी पास्को एक्ट के चिन्हित मामले हैं और जिनकी सुनवाई दिन प्रतिदिन की जा रही थी। उन मामलों में तेजी से पैरवी करें तथा प्रतिदिन उनकी सुनवाई हेतु माननीय न्यायालय में आग्रह करें। पैरवी वाले मुकदमों की जो तारीख लगे उस तारीख में साक्षी को उपस्थित होने हेतु संबंधित थानाध्यक्ष एवं अधिकारी को अवगत कराएं। ताकि उनका निस्तारण तेजी से हो सके। 

 उपरोक्त कार्यों हेतु मॉनिटरिंग सेल में एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है, जिनमें जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारीगण ,थानाध्यक्ष, थाना प्रभारी एवं पैरोकारों को जोड़ा गया है। प्रतिदिन की कार्यवाही को व्हाट्सएप ग्रुप पर डाली जाएगी तथा पैरोल पर छूटने वालों की प्रतिदिन सूचना देनी होगी। इसके साथ ही पैरोकार रजिस्टर तथा काजलिस्ट को भी अप टू डेट रखेंगे।