व्यपारियों व जनसेवा केंद्रों के साथ-साथ कलेक्शन एजेंटों को समझा रही है पुलिस
सबको पुलिस दे रही है नसीहत
सिखा रही है सुरक्षा के तौर तरीके
हर जगह सीसीटीवी कैमरे लगाने की दे रही है सलाह
चंदौली जिले की चंदौली कोतवाली, शहाबगंज, बलुआ, धानापुर व इलिया थाना पुलिस के द्वारा अपने थाना क्षेत्र के अन्तर्गत पड़ने वाले जनसेवा केंद्रों, ग्राहक सेवा केंद्रों, सर्राफा व्यवसायियों व गल्ला व्यापारियों के साथ-साथ मनी कलेक्शन एजेन्टों व पेट्रोल पम्प वालों के साथ मीटिंग करके सुरक्षा के तमाम तौर तरीकों पर चर्चा की गयी।
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में थाना प्रभारी चंदौली, थानाध्यक्ष शहाबगंज ,थानाध्यक्ष बलुआ , थानाध्यक्ष धानापुर व थाना प्रभारी इलिया की अध्यक्षता में अपने थाना परिसर में व्यापारियों की एक मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें नगर के दर्जनों व्यापारियों ने भाग लिया। बैठक के दौरान पुलिस ने व्यापारियों से बैंक संबंधी लेनदेन के दौरान सावधानी बरतते हुए मोटी रकम को जमा कराने के लिए पुलिस को जानकारी देने का सुझाव दिया, जिसके चलते पुलिस सुरक्षा में व्यापारी की रकम बैंक में सुरक्षित जमा हो सके।
इसके साथ सभी व्यापारियों से अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने तथा किसी भी संदिग्ध की तत्काल पुलिस को सूचना दी जाने के लिए अपील की। बैठक के दौरान व्यापारियों ने नगर में अतिक्रमण सहित कई समस्याओं को रखा तो थाना प्रभारियों व थानाध्यक्षों द्वारा उनके निराकरण का आश्वासन दिया गया।