जारी है चंदौली पुलिस का पैदल मार्च, की जा रही है चेकिंग भी
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में त्योहारों एवं जनपद में शांति व सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षकों, थानाध्यक्षों, चौकी प्रभारीगण द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ अलग-अलग टीमें बनाकर अपने-अपने थाना व चौकी क्षेत्रों में सतर्क दृष्टि बनाए रखते हुए पैदल गश्त करने का काम किया जा रहा है।
जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस पैदल गश्त के दौरान होटलों, ढाबों, चौराहों, बाजारों, धार्मिक स्थलों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों, शराब की दुकानों आदि जगहों पर जांच पड़ताल का कार्य किया गया। इसके अलावा अपनेअपने इलाके में संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों, वस्तुओं की गहनता से चेकिंग व आवश्यक कार्रवाई की जा रही, ताकि जिले में कोई अवांछनीय घटना न हो।