चंदौली पुलिस की जारी है पैदल गश्त, दिखा नए कप्तान के फरमान का असर
हर इलाके में पैदल निकले पुलिस के जवान
एएसपी-सीओ को भी करनी पड़ी पैदल गश्त
देखिए पैदल गश्त की तस्वीरें
चंदौली जिले में पुलिस द्वारा आमजनमानस में सुरक्षा की भावना को जागृत करने व संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग के लिए पैदल गश्त करने का सिलसिला जारी है। अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन अनिल कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी चकिया व थानाध्यक्ष शहाबगंज द्वारा थाना शहाबगंज क्षेत्र में पैदल गश्त करके क्षेत्र का भ्रमण किया गया, जबकि क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर व प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय द्वारा थाना मुगलसराय क्षेत्र में पैदल गश्त करके लोगों को सुरक्षा का संदेश देने की कोशिश की गयी।
वहीं क्षेत्राधिकारी सकलडीहा व थानाध्यक्ष सकलडीहा द्वारा थाना सकलडीहा क्षेत्र में पैदल गश्त किया गया। इसके साथ ही साथ समस्त थाना प्रभारी व थानाध्यक्ष द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में सड़क पर पैदल गश्त की गयी।
जनपद में शांति एवं सुरक्षा व कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में चन्दौली पुलिस द्वारा भारी पुलिस बल के साथ अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, क्षेत्राधिकारी चकिया व थानाध्यक्ष शहाबगंज द्वारा थाना शहाबगंज क्षेत्र में, क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर व प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय द्वारा थाना मुगलसराय क्षेत्र में, क्षेत्राधिकारी सकलडीहा व थानाध्यक्ष सकलडीहा द्वारा थाना सकलडीहा क्षेत्र में, साथ ही समस्त थाना प्रभारी व थानाध्यक्ष द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए महत्वपूर्ण कस्बों सहित अन्य मुख्य मार्ग, चौराहा, बाजार, व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त किया गया।
बताया जा रहा है कि गश्त के दौरान आमजन व व्यापारियों से वार्ता कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया। साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग की गई। लोगों से कहा कि पुलिस उनके साथ हैं, परेशानी होने पर तत्काल सूचना दें, समस्या का समाधान किया जाएगा। साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करते हुए आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की गई।