चंदौली कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कार से 52 किलो अवैध गांजा बरामद, एक तस्कर भी गिरफ्तार

आरोपी का लंबा आपराधिक इतिहास भी सामने आया है, जिसमें गाजीपुर और मऊ जनपद के कई संगीन अपराधों में उसके खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं — जैसे हत्या का प्रयास, चोरी, धोखाधड़ी और आर्म्स एक्ट।
 

चंदौली पुलिस ने कार से 52 किलो गांजा किया बरामद

सफेद टाटा मंझा कार से मिला अवैध गांजा का जखीरा

बरामद मादक पदार्थ की कीमत लगभग 13 लाख रुपये

गाजीपुर निवासी तस्कर चाँद बाबू गिरफ्तार

चंदौली जिले के थाना चंदौली पुलिस को सोमवार को बड़ी सफलता मिली जब लीलापुर फाटक हाईवे के पास चेकिंग के दौरान एक कार से 52.100 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बरामद मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत करीब 13 लाख रुपये बताई जा रही है।

<a style="border: 0px; overflow: hidden" href=https://youtube.com/embed/Fhbp9Tl4m8A?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/Fhbp9Tl4m8A/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

आपको बता दें कि यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हें के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनंत चंद्रशेखर (IPS) के पर्वेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सदर देवेन्द्र कुमार के नेतृत्व में की गई। पुलिस टीम लीलापुर फाटक हाईवे पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की टाटा मंझा कार (MP21ZF0001), जिस पर वीआईपी नंबर प्लेट लगी है, उसमें अवैध माल ले जाया जा रहा है।

सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी की और थोड़ी देर में संदिग्ध कार को रोक लिया। वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसकी पहचान चाँद बाबू पुत्र खली कुंज्जजमा निवासी सुभाष नगर, सैदपुर, गाजीपुर (उम्र 36 वर्ष) के रूप में हुई। तलाशी में कार से अलग-अलग सेब की पेटियों और दो कपड़े के झोलों में छिपा हुआ 52.100 किलो गांजा बरामद किया गया।

गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ में उसने बताया कि यह गांजा वह बिहार से लेकर कटनी (मध्य प्रदेश) जा रहा था, जहां इसे वाहन मालिक के पास पहुंचाना था। पुलिस ने वाहन से दो नंबर प्लेटें (UP65BD3842) भी बरामद की हैं।

थाना चंदौली में इस संबंध में मुक़दमा अपराध संख्या 304/2025 धारा 8/20/60 NDPS एक्ट व 318(4) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी का लंबा आपराधिक इतिहास भी सामने आया है, जिसमें गाजीपुर और मऊ जनपद के कई संगीन अपराधों में उसके खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं — जैसे हत्या का प्रयास, चोरी, धोखाधड़ी और आर्म्स एक्ट।

इस बरामदगी और गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी देवेन्द्र कुमार, प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह, उपनिरीक्षक रवीन्द्र सिंह, कां. रूपेश दुबे और कां. प्रियेश यादव शामिल रहे।

पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हें ने बताया कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ यह कार्रवाई पुलिस की सख्त नीति का हिस्सा है और आगे भी इस तरह की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।