नशे के कारोबार पर चंदौली पुलिस का हथौड़ा, 40 लाख के माल के साथ पकड़ा गया राजस्थान का तस्कर
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले की स्वॉट टीम और चंदौली कोतवाली पुलिस ने एक संयुक्त अभियान के दौरान अवैध मादक पदार्थों और ड्रग्स की तस्करी की सूचना पर चलाए गए चेकिंग अभियान में अवैध तरीके से बिहार की ओर जा रही नशीली दवा को बरामद किया है और राजस्थान के एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
इसके पास से कुल ₹400000 की अवैध कफ सिरप बरामद की गई है, जिसका इस्तेमाल बिहार, बंगाल व पूर्वोत्तर के राज्यों में नशे के रूप में भी किया जाता है।
पुलिस अधीक्षक चंदौली अमित कुमार से मिली जानकारी के अनुसार चंदौली कोतवाली पुलिस और जिले की स्वॉट टीम ने अवैध मादक पदार्थों और दवाओं की गैरकानूनी तरीके से तस्करी किए जाने की सूचना पर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास शनिवार को चेकिंग अभियान चलाया था, जिसके दौरान एक डीसीएम ट्रक जिसका नंबर आरजे 14 जीडी 1192 था, रोका गया था और इसकी तलाशी ली गयी थी।
इस चेकिंग के दौरान ट्रक में बड़े-बड़े कार्टून के बीच में 175 शीशी PHENSEDYL कफ सिरप व ESKUS की 16960 शीशी कफ सिरप को छिपा कर ले जा रहे थे। इस दौरान एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया गया है।
यह कफ सिरप अवैध रूप से बिहार की ओर जा रहा था। पुलिस ने इसको बरामद करते हुए कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त ने बताया कि वह इन दोनों कफ सिरप का इस्तेमाल बिहार, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों में नशे के रूप में किया जाता है और यह काफी ऊंचे दामों पर बिकता है। फिलहाल इस माल को वह बिहार के औरंगाबाद लेकर जा रहा था। पकड़े गए अपराधी का नाम नरेश कुमार है, जो भरतपुर राजस्थान का रहने वाला है।