चंदौली कोट पर होलिका जलाने के लिए कोतवाल ने भिजवायी लकड़ी
 

चंदौली कोतवाली के कोतवाल राजीव प्रताप सिंह ने चंदौली कोट की होलिका को फिर से सजाने और जलाने के लिए गाड़ी पर लकड़ी लदवाकर मौके पर भिजवाई ताकि होलिका जलाने के लिए किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो।
 

2 दिन पहले शरारती तत्वों ने फूंक दी थी होलिका

स्थानीय लोगों में पनपा था गुस्सा

कोतवाल राजीव प्रताप सिंह ने सिपाही से भेजी लकड़ी


चंदौली जिला मुख्यालय के पास चंदौली कोट पर सजाई गई होलिका को 2 दिन पहले शरारती तत्वों ने जला दिया था। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी थी। पुलिस ने मामले को संभालते हुए लोगों को फिर से होलिका तैयार करने की सलाह दी और कहा कि पुलिस भी इसमें आप लोगों का सहयोग करेगी।

 इसी क्रम में चंदौली कोतवाली के कोतवाल राजीव प्रताप सिंह ने चंदौली कोट की होलिका को फिर से सजाने और जलाने के लिए गाड़ी पर लकड़ी लदवाकर मौके पर भिजवाई ताकि होलिका जलाने के लिए किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। पुलिस के द्वारा की गई इस सकारात्मक पहल की लोगों ने तारीफ की।

इस बारे में चंद्र मोहन सिंह भोदू और अजय पासवान ने पुलिस की तारीफ की है और कहा है कि पुलिस को इस तरह के कार्यों में सक्रियता दिखाने के साथ-साथ सहयोग भी करना चाहिए, ताकि अनावश्यक रूप से कोई विवाद पैदा न हो।

आपको बता दें कि चंदौली कोट और बबुरी रोड के बीच में चंदौली कोट के लोगों ने होलिका सजाई थी और उसे होलिका दहन के दिन जलाने की तैयारी की थी, लेकिन अराजक तत्वों ने 5-6 मार्च की रात होलिका में आग लगा दी। होली का समय से पहले जल जाने से पूरे गांव में आक्रोश बना था और पुलिस इस पूरे मामले से पल्ला झाड़ने की कोशिश कर रही थी।