ASP-CO तथा प्रभारी के साथ पुलिसकर्मियों ने निकाली तिरंगा रैली
 

 रैली को हरी झंडी दिखाकर अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह तथा अपर पुलिस अधीक्षक नक्सली अनिल कुमार यादव द्वारा रवाना किया गया।
 

पुलिस लाइन से निकली तिरंगा रैली

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजन

हर-घर तिरंगा रैली निकालकर बनाया देशभक्ति का माहौल

चंदौली जिले के पुलिस लाइन से स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर एक घर-घर तिरंगा रैली निकालकर लोगों को जागरूक करने का काम किया गया और जिला मुख्यालय पर देशभक्ति का माहौल बनाने की कोशिश की।

इस दौरान पुलिस लाइन से तिरंगा यात्रा को अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।
बता दें कि चंदौली जिले में उत्तर प्रदेश सरकार तथा उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर चलाए जा रहे घर-घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के आदेश अनुसार आज स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर चंदौली जिले के पुलिस विभाग के लोगों द्वारा पुलिस लाइन से रैली निकाली गई।

 रैली को हरी झंडी दिखाकर अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह तथा अपर पुलिस अधीक्षक नक्सली अनिल कुमार यादव द्वारा रवाना किया गया।

 इस दौरान रैली नगर भ्रमण करते हुए पुलिस लाइन आकर समाप्त हुई ।जिसमें पुलिसकर्मी सम्मिलित रहे और इसके साथ ही साथ देशभक्ति गीत से क्षेत्र गूंज उठा था ।

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर यह रैली निकाली गई थी ताकि देश के स्वतंत्रता  दिलाने वाले देशभक्तों तथा  आज़ादी की कुर्बानी को हम याद कर सके और अपनी आजादी को इसी तरह अपने अंदाज में हर साल मनाने का कार्य करें। इस दौरान 112 पुलिस लाइन के पुलिसकर्मी सदर कोतवाली क्षेत्र के पुलिसकर्मी तथा सदर क्षेत्र अधिकारी राजेश राय तथा पुलिस लाइन क्षेत्र अधिकारी रघुराज सहित अन्य पुलिसकर्मी सम्मिलित रहे।