व्यापारियों की मासिक मीटिंग में व्यापारियों ने गिनायी अपनी समस्याएं, एक बार फिर पुलिस ने दिया भरोसा
 

इस दौरान सभी से किसी संदिग्ध व्यक्ति आदि के दिखाई देने पर तुरन्त पुलिस को सूचित करने हेतु कहा गया। इसके साथ ही अन्य आवश्यक बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए दिशा-निर्देश दिए गए।
 

सीसीटीवी पर जोर दे रहे हैं पुलिस अधिकारी

व्यापारियों ने अपनी कई समस्याओं पर खुलकर की चर्चा

पुलिस ने भी व्यापारियों से मांगा सहयोग

चंदौली जिले के अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन सुखराम भारती की अध्यक्षता में आज 22 सितंबर को पुलिस लाइन्स चन्दौली स्थित सभागार कक्ष में व्यापारी बन्धुओं के साथ-साथ उद्यमियों व सर्राफा व्यवसाईयों के साथ मासिक गोष्ठी की गई। इस दौरान व्यापारी बन्धुओं के समस्याओं व शिकायतों को सुन उनके त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
        
 गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन द्वारा व्यापारी बन्धुओं को पुलिस की तरफ से हर समय हर सम्भव सहायता व सुरक्षा का भरोसा दिया गया। यह भी कहा गया कि कोई कभी भी किसी प्रकार की समस्याओं व शिकायतों को पुलिस से बता सकता है, जिसका गुणवत्तापूर्ण समाधान किया जाएगा।

इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ने कहा कि व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों को बिना किसी भय के सुचारू रखें तथा किसी भी जानकारी के लिए व्यापार मंडल से समय-समय पर संपर्क करते रहें। इसके अतिरिक्त महोदय द्वारा व्यापारी बन्धुओं से अपने-अपने दुकानों व प्रतिष्ठानों पर पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा चलाए जा रहे "आपरेशन त्रिनेत्र" के तहत सीसीटीवी कैमरे लगवाने तथा कम से कम एक कैमरे की दिशा सड़क की तरफ रखने हेतु अपील की गई।

इस दौरान सभी से किसी संदिग्ध व्यक्ति आदि के दिखाई देने पर तुरन्त पुलिस को सूचित करने हेतु कहा गया। इसके साथ ही अन्य आवश्यक बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए दिशा-निर्देश दिए गए।

इस मौके पर व्यापारियों कहा कि बैठक में कई बाजारों के प्रतिनिधिगण व्यापारियों की समस्याओं को लेकर काफी उम्मीद से आते हैं। इसलिए व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखकर व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया जाया चाहिए, जिससे व्यापारियों को किसी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न न हो। आगे कहा कि जिले में तैनात फ़ूड विभाग, मंडी समिति, बाटमाप, बिजली विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों पर तत्काल कारवाई की जाय व्यापारी प्रतिनिधियों को जिलाध्यक्ष ने कहा कि बैठक की सूचना मिलने पर बाजारों के व्यापारियों की जो भी समस्याएं हो। उसे बैठक में लिखित रूप से लेकर आने का कार्य करे कोई भी समस्या बैठक में मौखिक रूप से नही लिखित रूप में रखे जिससे अगली बैठक में उसकी पुष्टि हो सके, जिस पर अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ने सभी व्यापारियों की समस्याओं को सुना तथा सुरक्षा व सहयोग का पूरा भरोसा दिया और तत्काल समस्याओं के निस्तारण के लिए आवश्यक कार्यवाही करने का सम्बंधित को निर्देश भी दिया।

 बैठक में प्रमुख रूप से  राकेश मोदनवाल, अशोक केशरी, महमूद आलम, प्रदीप कुमार, मनोज अग्रहरि, सतीश गुप्ता, चंदन सेठ, शंकर गुप्ता, अरविंद वर्मा, अशोक मौर्य, सतीश सेठ, दीपक प्रजापति, अजहर खान, सत्यप्रकाश गुप्ता, दिलीप गुप्ता, शमशेर चौहान, अशोक यादव, सत्येंद्र तिवारी, संजीव पाण्डेय, महमूद आलम, कुन्दन चौहान, पवन सेठ, भगवान दास, अंकित जायसवाल, संतोष जायसवाल, बबलू सेठ, अमित वर्मा, रत्नेश कुमार गुप्ता, धीरज गुप्ता, अजय जायसवाल सहित अन्य व्यापारीगण उपस्थित थे।

उक्त बैठक में क्षेत्राधिकारी सदर, अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी एवं जनपद के समस्त थाना क्षेत्र के व्यापार मण्डल के पदाधिकारी व व्यापारी बन्धुओं के साथ उद्यमी  एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।