चंदौली पॉलिटेक्निक में आप भी करना चाहते हैं एडमिशन, जल्द कर दीजिए आवेदन, ये है आखिरी डेट
​​​​​​​

बच्चों को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलीटेक्निक) JEECUP 2024 में आवेदन करने का  लास्ट मौका दिया जा रहा है जिससे इच्छुक छात्र एवं छात्राएं आखिरी तिथि से पहले अपना पॉलिटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा का फॉर्म भरकर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।  
 

संयुक्त प्रवेश परीक्षा पॉलिटेक्निक में एडमिशन लेने वाले बच्चों के लिए लास्ट मौका

ऐसे कर सकते हैं आवेदन

4 मार्च है आखिरी आवेदन की तारीख

चंदौली जिले के बच्चों को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलीटेक्निक) JEECUP 2024 में आवेदन करने का  लास्ट मौका दिया जा रहा है जिससे इच्छुक छात्र एवं छात्राएं आखिरी तिथि से पहले अपना पॉलिटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा का फॉर्म भरकर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।  आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन है, जिससे आप फॉर्म को भर सकते हैं।

बताते चलें कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलीटेक्निक) JEECUP 2024 परीक्षा का  आवेदन समाप्त होने की तिथि  04-03-2024 है।जिसका आवेदन शुल्क सामान्य/पिछड़ा वर्ग रु. 300 अनु. जाति/अनु. जनजाति रु. 200 रखी गई है। आवेदन हेतु वेबसाइड www.jeecup.admissions.nic.in पर जाकर आवदेन किया जा सकता है।

 

चन्दौली पॉलिटेक्निक चन्दौली कालेज के प्रधानाचार्य पवन कुमार ने बताया कि इससे राजकीय, अनुदानित एवं निजी क्षेत्र की पॉलीटेक्निक में कम्प्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा - 2024 के माध्यम से प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट/आई.टी.आई./स्नातक अहर्ताधारियों हेतु इंजीनियरिंग डिप्लोमा, फार्मेसी डिप्लोमा, पी.जी. डिप्लोमा कोर्स उपलब्ध हैं जो भी छात्र-छात्राएं इच्छुक हैं अपना आवेदन फार्म जल्द से जल्द भर लें क्योंकि अब समय बहुत कम रह गया है।

 उन्होंने कहा कि पॉलीटेक्निक डिप्लोमा करने के लिए JEECUP 2024 प्रवेश परीक्षा में सम्मलित एवं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। जो भी छात्र/छात्रायें JEECUP का फार्म नहीं भरेंगे, वह प्रदेश के किसी भी संस्था से डिप्लोमा नहीं कर सकेंगे ।