जिले की 80 जर्जर सड़कों को शासन से बजट की मंजूरी का इंतजार, केवल गड्ढे भरने का आया बजट
चंदौली जिले में पीडब्लूडी ने सड़कों को गड्ढामुक्त करने के लिए तीसरी सूची तैयार की है। इसमें जिले की 80 जर्जर सड़कें शामिल हैं। शासन से मंजूरी का इंतजार है।
6 करोड़ 80 लाख से भरे गए गड्ढे
जिले की करीब 525 किलोमीटर गड्ढों को भरने की किया गया दावा
जिले की इन सड़कों के भरे गए हैं गड्ढे..आप भी चेक कल लीजिए
चंदौली जिले में पीडब्लूडी ने सड़कों को गड्ढामुक्त करने के लिए तीसरी सूची तैयार की है। इसमें जिले की 80 जर्जर सड़कें शामिल हैं। शासन से मंजूरी का इंतजार है।
आपको बता दें कि इससे पहले शासन ने दो सूची में शामिल सड़कों को दुरुस्त करने के लिए बजट भी आवंटित कर दिया था। विभाग का दावा है कि छह करोड़ 80 लाख रुपये से 322 किलोमीटर सड़कों को गड्ढामुक्त कर दिया गया है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने दीपावली तक जिले की सड़कों को गड्ढामुक्त करने का निर्देश जारी किया था। शासन के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी ने 6 करोड़ 80 लाख से जिले की करीब 525 किलोमीटर हिस्से पर बने गड्ढों को भर दिया है। वहीं तीसरी सूची में शामिल 80 क्षेत्र, सड़कों की कार्ययोजना को शासन की मजूरी नहीं मिली है। इससे राहगीर इन सड़कों पर हिचकोले खाने को विवश है। शासन से मिले पैसे से प्रांतीय खंड की 220.50 और निर्माण खंड की 30538 किलोमीटर सड़कों पर पैचिंग की गई है।
प्रांतीय खंड के मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र, सकलडीहा विधानसभा क्षेत्र और सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र की सड़कों को गड्ढामुक्त किया गया है। वहीं निर्माणखंड के तहत चकिया बाजार, लेवा- इलिया, गाविंदपुर-सवैया, लेहरा शाखा, गांधीनगर- इमिलिया, रिठिया गंगापुर संपर्क, नौगढ़ बाध से गहिला-सुखदेवपुर संपर्क व सपहर पंडी, वाचकिया-इलिया से रामगढ़ बार्डर तक व मझगांवा के चमेर बांध से हरैया मार्ग को दुरुस्त कर दिया गया है।