मंडल स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता में चंदौली के छात्र-छात्राओं का जलवा
उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान ने करायी प्रतियोगिता
चंदौली जिले के बच्चों का रहा दबदबा
इन दो विद्यालयों ने दिखाया दमखम
चंदौली जिले की छात्र-छात्राओं ने वाराणसी मंडल में आयोजित मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में अपना जलवा दिखाया है। यहां राजकीय बालिका इंटर कालेज दिघवट को दूसरा और श्री दुर्गा संस्कृत माध्यमिक विद्यालय छत्रपुरा के छात्र को पूरे मंडल में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।
चंदौली जिले के सैयदराजा स्थित श्री दुर्गा संस्कृत माध्यमिक विद्यालय छत्रपुरा सैयदराजा के छात्र ने संस्कृत गीत प्रतियोगिता में मंडल में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। वहीं राजकीय बालिका इंटर कालेज दिघवट की छात्रा ने दूसरा स्थान प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में जिला स्तर पर चयनित छात्रों का मंडल प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमें चंदौली जिले के दो माध्यमिक विद्यालयों को मंडल में कामयाबी मिली। जिसमें राजकीय बालिका इंटर कॉलेज डिघवट तथा श्री दुर्गा संस्कृत विद्यालय छत्रपुरा सैयदराजा चंदौली सम्मिलित रहा।
शिक्षा की प्राचीन नगरी काशी स्थित कैलाश मठ में इस प्रतियोगिता का मंडल स्तरीय प्रतियोगिता आयोजन की गई थी, जिसमें मंडल में चयनित छात्रों को प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित होने का अवसर मिलेगा। मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में संस्कृत गीत प्रतियोगिता में राजकीय विद्यालय दिघवट चंदौली के बालिका को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ, जबकि श्री दुर्गा संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के उत्तर मध्यमा प्रथम के अनीश मिश्रा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। उन सभी प्रतिभागियों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयन किया जाएगा, जिसमें प्रदेश भर ते बच्चों से मुकाबला होगा।
मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में चंदौली, गाजीपुर, वाराणसी, जौनपुर विद्यालय के छात्र सम्मिलित रहे। आयोजन आयोजक मंडल द्वारा विजयी छात्रों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान श्री दुर्गा संस्कृत विद्यालय की अध्यापिका ज्योति पांडे सहित अन्य विद्यालय के अध्यापक व छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे।