सैयदराजा में स्वामी विवेकानंद जयंती की धूम; धीरेंद्र सिंह बोले- उनके जीवन चरित्र को आचरण में उतारें युवा

 

स्वामी विवेकानंद जयंती की पूर्व संध्या पर सैयदराजा में भव्य गोष्ठी और नगर भ्रमण का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि धीरेंद्र सिंह 'शक्ति' ने युवाओं से विवेकानंद के आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया, साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाली शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया।

 
 

भीम बाबा मंदिर से भव्य शोभायात्रा

स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणा स्रोत

विकसित भारत संकल्प पर विशेष व्याख्यान

सराहनीय कार्य करने वाली शिक्षिकाएं सम्मानित

चंदौली जनपद के सैयदराजा नगर में रविवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती की पूर्व संध्या पर आध्यात्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संगम देखने को मिला। एकल विद्यालय के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत भीम बाबा मंदिर के प्रांगण से एक भव्य शोभायात्रा के साथ हुई। नगर भ्रमण के उपरांत पुनः मंदिर परिसर में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें वक्ताओं ने स्वामी जी के विचारों को वर्तमान युग में और भी अधिक प्रासंगिक बताया।

विवेकानंद युवाओं के असली मार्गदर्शक: धीरेंद्र सिंह
गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि और जयदेश के ब्यूरो चीफ धीरेंद्र सिंह "शक्ति" ने कहा कि स्वामी विवेकानंद केवल एक संत नहीं बल्कि युवाओं के लिए ऊर्जा के अक्षय स्रोत हैं। उनके जीवन चरित्र को केवल पढ़ने के लिए नहीं, बल्कि अपने आचरण में उतारने की आवश्यकता है। 

उन्होंने जोर दिया कि यदि आज का युवा विवेकानंद के बताए मार्ग पर चले, तो वह न केवल निजी जीवन में सफल होगा बल्कि राष्ट्र निर्माण में भी अग्रणी भूमिका निभाएगा। मुख्य वक्ता चंद्रभान ने 'विकसित भारत' के संकल्प को भारतीय संस्कृति से जोड़ते हुए स्वामी जी के जीवन पर विस्तृत व्याख्यान दिया।

शिक्षिकाओं का सम्मान और गणमान्य जनों की उपस्थिति
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत चेयरमैन आभा जायसवाल ने की और संचालन ज्ञानचंद ने किया। इस अवसर पर 'बच्चा बाबू' ने एकल विद्यालय में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट और सराहनीय कार्य करने वाली शिक्षिकाओं को अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। 
कार्यक्रम में किड्स पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सुशील कुमार शर्मा सहित विश्व हिंदू परिषद के कई पदाधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में नई चेतना का संचार होता है।