चंदौली पुलिस का 'मिशन सेफ ड्राइव' जारी,  212 वाहनों का चालान करके ठोंका 2 लाख 81 हजार जुर्माना 
 

चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस टीम ने वाहन चालकों और आम जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया।
 

 यातायात नियमों को तोड़ने वालों की खैर नहीं

चंदौली में एक दिन में 2.81 लाख रुपये का जुर्माना वसूला

139 बगैर हेलमेट वालों का हुआ चालान

क्षमता से अधिक सवारी और 'जातिसूचक' बोर्ड लगाने पर भी चालान

चंदौली जिले में जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में जिले भर में यातायात नियमों के उल्लंघन के खिलाफ एक व्यापक चेकिंग अभियान चलाया गया। इस विशेष अभियान के तहत एक ही दिन में कुल 212 वाहनों का चालान किया गया और उनसे ₹2,81,400/- का भारी जुर्माना वसूला गया है।

अभियान का उद्देश्य सड़क सुरक्षा को बढ़ाना और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगाम लगाना था। अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) और क्षेत्राधिकारी यातायात के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।

यातायात पुलिस टीम ने विशेष रूप से ऑटो, निजी और व्यावसायिक वाहनों की चेकिंग की। कार्रवाई के दौरान, प्रमुख रूप से कई मामलों में अलग-अलग चालान किया गया। 

  • बिना हेलमेट पहने पाए गए 139 वाहन चालकों का चालान किया गया।
  • नो पार्किंग क्षेत्र में खड़े 18 वाहनों पर कार्रवाई की गई।
  • तीन सवारी बैठाकर चल रहे 9 वाहनों का चालान किया गया।
  • सबसे खास बात यह रही कि जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर रहे एक वाहन का भी चालान किया गया।

जागरूकता पर भी दिया जोर
चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस टीम ने वाहन चालकों और आम जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया। पुलिस ने लोगों से नशे में वाहन न चलाने, ओवरलोडिंग न करने, गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करने और अवयस्कों को वाहन न चलाने देने की अपील की।

पुलिस ने कड़े शब्दों में संदेश दिया कि कार चलाते समय सीटबेल्ट और दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि जिले की सड़कों पर सुरक्षित और सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।