सड़क पर गाड़ी चलाने वालों पर तगड़ा एक्शन, 140 गाड़ियों का किया चालान
 

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और बार-बार यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की कड़ी में 11 सितंबर को कुल 140 वाहनों का चालान करते हुए 2 लाख 91 हजार का जुर्माना ठोका गया।
 

चंदौली पुलिस का चेकिंग अभियान जारी

140 वाहनों का किया गया चालान

वसूला जाएगा 2 लाख 91 हजार का जुर्माना  

चंदौली जिले की यातायात पुलिस और अन्य थानों की पुलिस विशेष चेकिंग अभियान चलाकर लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देने की कोशिश कर रही हैं, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और बार-बार यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा सके। इसी कड़ी में 11 सितंबर को कुल 140 वाहनों का चालान करते हुए 2 लाख 91 हजार का जुर्माना ठोका गया।
 
 पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इस अभियान में सर्वाधिक चालान बिना हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाने वालों को किए गए। साथ ही साथ  नो पार्किंग वाले स्थान पर पार्किंग की हुई गाड़ियों का भी चालान किया गया।


 
 पुलिस ने बिना हेलमेट पहने दो पहिया वाहन चलाने वाले 47 लोगों का चालान किया, जबकि नो पार्किंग एरिया में खड़ी 37 गाड़ियों का चालान किया गया। इसके अलावा मोटरसाइकिल पर तीन सवारी बैठाकर चलने वाले सात लोगों का चालान काटा गया। वहीं 6 गाड़ियां बिना इंश्योरेंस के चलती हुई पकड़ी गईं।
 
 बार-बार समझे जाने के बावजूद भी कई लोग गलत दिशा में गाड़ियों को चलाते पकड़े गए 7 लोगों पर कार्रवाई की गई। वहीं तीन लोग गलत नंबर प्लेट की गाड़ी लेकर सड़क पर पकड़े गए।  इसके अलावा बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाते हुए एक और बिना सीट बेल्ट के चार पहिया वाहन चलाते हुए दो लोगों पर चालान काटा गया।

 इसके अलावा गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करने वाले दो लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई है। प्रदूषण और बिना परमिट के भी कई लोग गाड़ी चलाते पकड़े गए। ऐसे लोगों पर भी कार्रवाई की गई है। इसके अलावा 6 अन्य लोगों का चालान काटकर राजस्व वसूलने की कोशिश की जा रही है।