बिना हेलमेट 124 सहित 234 गाड़ियों का किया गया चालान, 3 लाख से अधिक का ठोंका जुर्माना
चंदौली में यातायात पुलिस का सघन अभियान
234 वाहनों का चालान करके वसूलेंगे 3 लाख 13 हजार का जुर्माना
जमकर हो रही है बिना हेलमेट वालों पर कार्रवाई
चंदौली जनपद में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आज एक सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन और क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर व क्षेत्राधिकारी यातायात के मार्गदर्शन में, प्रभारी यातायात के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जिले भर में सख्ती से चेकिंग की। इस अभियान में क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वाले, बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले और 'नो-पार्किंग' क्षेत्रों में खड़े वाहनों पर प्रभावी कार्रवाई की गई।
यह अभियान विशेष रूप से ऑटो, निजी और व्यावसायिक वाहनों पर केंद्रित रहा, जहां निर्धारित यात्री संख्या के मानकों का उल्लंघन करने वाले कई वाहन चालकों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई। यातायात पुलिस ने पाया कि बड़ी संख्या में दोपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट के सड़क पर उतर रहे हैं, जिससे उनकी सुरक्षा को खतरा है।
जागरूकता के साथ चेतावनी
चेकिंग के दौरान, पुलिस टीम ने केवल चालान काटने तक ही सीमित नहीं रही, बल्कि आमजन और वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया। उन्हें नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करने, अवयस्क (नाबालिग) को वाहन न चलाने देने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने और दो पहिया वाहनों पर हेलमेट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने के संबंध में जागरूक किया गया। पुलिस ने सभी को स्पष्ट रूप से अवगत कराया कि कार या अन्य बड़े वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग और दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है।
सख्त कार्रवाई का विवरण
दिनांक 12 अक्टूबर 2025 को चलाए गए इस व्यापक चेकिंग अभियान के दौरान यातायात नियमों के विभिन्न उल्लंघनों के तहत कुल 234 वाहनों का चालान किया गया। कार्रवाई का विस्तृत विवरण इस प्रकार है:
- बिना हेलमेट: 124 वाहनों का चालान
- गलत नंबर प्लेट: 16 वाहनों का चालान
- नो-पार्किंग: 31 वाहनों का चालान
- यातायात की अन्य धाराएं: शेष चालान अन्य नियमों के उल्लंघन के लिए किए गए।
-
इस अभियान के दौरान, इन 234 वाहनों से कुल ₹ 3,13,800/- (तीन लाख तेरह हजार आठ सौ रुपये) का ई-चालान किया गया है। पुलिस का कहना है कि यह अभियान जिले में यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने और सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए आगे भी जारी रहेगा।