ट्रैफिक पुलिस का 8 स्कूली वाहनों पर एक्शन, फिटनेस मिला है फेल
 

 यातायात प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान दिन भर में 50 से अधिक स्कूली वाहनों को चेक किया गया, जिसमें 8 गाड़ियों के फिटनेस फेल बताए गए।
 

दिनभर में 50 से अधिक स्कूली वाहनों को किया चेक

यातायात पुलिस चलाएगी लंबा अभियान

क्षमता से अधिक बच्चों को बैठा स्कूल ले जाने वाले वाहन चालकों पर भी होगा एक्शन

चंदौली जिले में यातायात पुलिस के द्वारा स्कूली वाहनों के फिटनेस और उसमें बैठने वाले बच्चों की संख्या को लेकर एक अभियान चलाए जा रहा है। इस दौरान वाहनों की जांच के साथ-साथ उनके ऊपर कार्यवाही भी की जा रही है, ताकि बच्चों की सुरक्षा को लेकर कोई लापरवाही न बरती जा सके।

इसी मामले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी यातायात के निर्देशन में यातायात प्रभारी और उनकी टीम ने 19 अगस्त को चंदौली जिले में स्कूली वाहनों के खिलाफ एक अभियान चलाया है। इस दौरान बिना फिटनेस और क्षमता से अधिक बच्चों को बैठा स्कूल ले जाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।

 यातायात प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान दिन भर में 50 से अधिक स्कूली वाहनों को चेक किया गया, जिसमें 8 गाड़ियों के फिटनेस फेल बताए गए। जिससे उन सभी के ऊपर चालान की कार्यवाही करते हुए एक्शन लिया गया तथा क्षमता से अधिक बच्चे बैठने वाले वाहन चालकों को चेतावनी देते हुए आगे से ऐसी कार्यवाही न करने का निर्देश दिया गया।

यातायात प्रभारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह चेकिंग अभियान अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा, ताकि स्कूली गाड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा सके और बच्चों को लेकर बरती जाने वाली लापरवाहियों पर वाहन मालिकों को सचेत किया जा सके।