चंदौली में वोटर्स लिस्ट से 2 लाख से अधिक नामों को हटाने की तैयारी, जानें क्या है SIR में अगला प्लान
चंदौली में 26 दिसंबर को संपन्न हुई SIR की प्रक्रिया
1 लाख 56 हजार संदिग्ध मतदाताओं को भेजा गया नोटिस
वैध दस्तावेज न देने पर कट जाएगा मतदाता सूची से नाम
जिले में 43 हजार से अधिक मतदाता मृत पाए गए
चंदौली जिले में मतदाता सूची को पारदर्शी और त्रुटिहीन बनाने के लिए चुनाव आयोग ने कमर कस ली है। जिले में चलाए गए 'विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान' (SIR) के तहत एक बड़ी कार्रवाई होने जा रही है। अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार ने स्पष्ट किया है कि जिन मतदाताओं के नाम संदिग्ध पाए गए हैं, उन्हें सीधे तौर पर सूची से हटाने के बजाय प्रशासन एक और मौका दे रहा है।
26 दिसंबर को पूरा हुआ SIR अभियान
चंदौली जिले में बीते 4 नवंबर से चल रही एसआईआर की प्रक्रिया 26 दिसंबर को शत-प्रतिशत पूरी कर ली गई है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य उन मतदाताओं की पहचान करना था जो अब उस क्षेत्र में नहीं रहते या जिनकी मृत्यु हो चुकी है। प्रशासन की ओर से अब 31 दिसंबर को मतदाता सूची का अंतिम अपडेट जारी किया जाना है, जिससे पहले सत्यापन की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
इन श्रेणियों के मतदाताओं पर गिरेगी गाज
अभियान के दौरान जिले की चार विधानसभा क्षेत्रों में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। प्रारंभिक जांच में लगभग 2 लाख 30 हजार से अधिक मतदाताओं के नाम सूची से कटने की संभावना जताई गई है। आंकड़ों का विश्लेषण करें तो:
- स्थाई रूप से विस्थापित: 1,10,048 मतदाता अब जिले से बाहर निवास कर रहे हैं।
- मृतक मतदाता: जांच में 43,054 मतदाता मृत पाए गए हैं।
- डुप्लीकेट व अनुपस्थित: 27,980 मतदाता ऐसे हैं जिनके नाम दो जगह दर्ज हैं, जबकि 46,050 मतदाता सत्यापन के दौरान अनुपस्थित मिले।
1.56 लाख मतदाताओं को नोटिस
अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि 'नो मैपिंग डेटा' में शामिल 1 लाख 56 हजार मतदाताओं को जिला निर्वाचन विभाग द्वारा नोटिस भेजा जा रहा है। यह नोटिस उन लोगों के लिए एक अवसर है जो वास्तव में वहां रह रहे हैं लेकिन डेटा विसंगति के कारण संदिग्ध सूची में आ गए हैं। बीएलओ (Booth Level Officer) और राजनीतिक दलों के बूथ एजेंटों ने घर-घर जाकर इस सूची का मिलान किया है। यदि संबंधित व्यक्ति निर्धारित समय के भीतर वैध प्रपत्र और दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करता है, तो उनका नाम स्थाई रूप से काट दिया जाएगा।
वोटर संख्या में आएगी भारी कमी
एसआईआर प्रक्रिया से पहले चंदौली की चारों विधानसभाओं में कुल 14,88,821 मतदाता पंजीकृत थे। यदि 1.56 लाख मतदाता अपने वैध दस्तावेज जमा नहीं कर पाते हैं, तो जिले में मतदाताओं की संख्या घटकर लगभग 12,58,734 रह जाएगी। यह शुद्धिकरण आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों में मतदान की सटीकता सुनिश्चित करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। निर्वाचन विभाग ने जनता से अपील की है कि वे इस नोटिस को गंभीरता से लें और अपनी नागरिक जिम्मेदारी निभाएं।