नामांकन पत्र में गड़बड़ी हुई तो नहीं हो सका छब्बू पटेल का नामांकन, कांग्रेस में तरह-तरह की चर्चा

चंदौली जिले में कांग्रेस पार्टी आज दो उम्मीदवारों ने अपना नामांकन किया, लेकिन दूसरे उम्मीदवार का नामांकन आज चर्चा का विषय बना रहा 
 

जानिए आज छब्बू पटेल क्यों नहीं कर पाए अपना नामिनेशन

परेशान होते रहे कार्यकर्ता

चंदौली जिले में कांग्रेस पार्टी आज दो उम्मीदवारों ने अपना नामांकन किया, लेकिन दूसरे उम्मीदवार का नामांकन आज चर्चा का विषय बना रहा, क्योंकि लगातार 6 बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके प्रत्याशी का नामांकन पत्र में गड़बड़ी के कारण आज पर्चा नहीं भरा जा सका।  पार्टी के लोगों में उहापोह की स्थिति बनी रही।                  

चंदौली जिले में कांग्रेस पार्टी के द्वारा आज सैयदराजा, चकिया और मुगलसराय विधानसभा सीट के तीनों प्रत्याशियों के नामांकन की तैयारी की गई थी। लेकिन सैयदराजा विधानसभा सीट की महिला उम्मीदवार विमला देवी बिंद और चकिया सुरक्षित विधानसभा सीट के उम्मीदवार राम सुमेर राम ने अपना नामांकन तो दाखिल कर दिया, लेकिन नामांकन पत्र में गड़बड़ी होने के कारण छब्बू पटेल आज अपना नामांकन नहीं देख पाए। पड़ाव इलाके में उनके समर्थक काफी देर तक उहापोह की स्थिति में बने रहे, जिसके कारण पार्टी के लोग एक दूसरे को फोन मिला कर पूछते रहे कि आखिर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी कहां चले गए और समय से अपना नामांकन पत्र क्यों नहीं दाखिल कर पा रहे है। काफी देर तक छानबीन करने के बाद पता चला कि उनके नामांकन पत्र में कुछ गड़बड़ी हो गई थी, जिसके कारण उनका बुधवार को नामांकन नहीं हो सका। अब वह अपना नामांकन गुरुवार को करेंगे।

गुरुवार को ही नामांकन की आखिरी तारीख है। कांग्रेस पार्टी के कुछ नेता कहने लगे कि कांग्रेस पार्टी ने इस तरह का उम्मीदवार उतारा है जो 6 बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुका है, लेकिन सातवीं बार में वह अपना सही तरीके से नामांकन भी नहीं भर पाये।  हालांकि इस बारे में जब कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी से बात हुई तो उनका कहना था कि कुछ तकनीकी कारणों की वजह से नामांकन पत्र नहीं भरा जा सका है। वह अपना नामांकन पत्र गुरुवार को दाखिल करेंगे और उस मौके पर पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।