देखिए छठ पूजा की तैयारियों के गीत व वीडियो

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में छठ पूजा के पर्व के तैयारियों में व्रत की सभी महिलाएं अपने तरह से तैयारियों को पूर्ण करने में लगी हुई हैं वहीं यातायात पुलिस व स्थानीय पुलिस व्रत महिलाओं को घाट पर सुव्यवस्थित पहुंचाने की व्यवस्थाओं को पूर्ण कर ली है। बताते चलें कि चार दिवसीय छठ पूजा में पहले दिन
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में छठ पूजा के पर्व के तैयारियों में व्रत की सभी  महिलाएं अपने तरह से तैयारियों को पूर्ण करने में लगी हुई हैं वहीं यातायात पुलिस व स्थानीय पुलिस व्रत महिलाओं को घाट पर सुव्यवस्थित पहुंचाने की  व्यवस्थाओं को पूर्ण कर ली है।

बताते चलें कि चार दिवसीय छठ पूजा में पहले दिन लौकी चावल का सेवन किया जाता है दूसरे दिन घाट पूजा व चावल से बनी बखीर व पूड़ी के सेवन के बाद आज तीसरे दिन निराजल व्रत  की तैयारी में माता बहने एवं घर की बहुए है जो सूप की साज-सज्जा में तरह तरह के कार्यों में जुटी हुई हैं । वहीं इस त्यौहार के  मांगलिक गीतों को गाकर अपनी मन्नत को पूर्ण करने की कार्यवाही कर रही हैं।

इस छठ पर्व के त्यौहार को सकुशल शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस विभाग द्वारा हर कार्यक्रम स्थलों पर सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

क्योंकि यह जिला बिहार बॉर्डर से सटा हुआ जिला होने के कारण गंगा के किनारे के गांव लोग गंगा  घाटों पर पूजा होने के साथ ही साथ जनपद के 630 गांव में बने तालाब व तालाब ना होने के कारण आसपास के गंगा से निकली नहरो को भी छठ पूजा स्थल बना कर इस पूजा के कार्यक्रम को संपन्न करने में महिलाएं लगी हैं ।जिसमें आज अस्तागामी सूर्य को औरत देकर इस पूजा को  अर्ध देकर संपन्न किया जाएगा और कल उदयागमी  सूर्यदेव को अर्घ्य देकर इस पर्व का समापन होगा।