मुंह बोले दादा ने की 13 साल की लड़की के साथ छेड़खानी
चंदौली जिले के सैयदराजा इलाके में एक बार पुनः एक बहशीपन बुजुर्ग ने एक 13 साल की किशोरी को अपनी हवस का शिकार बनाने की कोशिश की। नगर पंचायत के एक वार्ड की 13 वर्षीया किशोरी के साथ छेड़खानी करने के मामले में पुलिस ने रविवार को धारा 354 के तहत् मुकदमा पंजीकृत किया है। वहीं आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है।
भुक्तभोगी के अनुसार वह किशोरी के मुॅहबोले पड़ोसी दादा ने किशोरी को पास में अपने रिश्तेदार के बने हाते में सब्जी देखने गया था। उसी दौरान पड़ोस की किशोरी को बहला फुसलाकर हाते में बुलाया। जहाँ जाने पर उक्त बहशी दादा ने दरवाजा की सिटकनी अंदर से बंद कर उसके साथ छेड़खानी करने लगा, जिसका विरोध करने पर उसने किशोरी को मार डालने की धमकी दी। इसके बाद किशोरी चिखने चिल्लाने लगी। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों के एकत्रित होते ही वह बहशी दादा भागने लगा।
चर्चा यह भी रही कि कतिपय पास पड़ोस के लोगों ने उसकी पिटाई करके छोड़ दिया। इसकी शिकायत किशोरी तथा उसकी माँ ने विधायक से की, जिस पर पुलिस ने छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है।