CMO ने की बाल स्वास्थ्य पोषण माह के कार्यक्रमों की शुरुआत, बताया सबको लाभ

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बाल स्वास्थ्य पोषण माह कार्यक्रम की शुरूआत सीएमओ डा. आरके मिश्रा द्वारा किया गया। साथ ही 9 माह से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलायी गई। यहाँ उपस्थित जन समुदाय को विटामिन ए पिलाने के लाभ एवं कमी के कारण होने
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बाल स्वास्थ्य पोषण माह कार्यक्रम की शुरूआत सीएमओ डा. आरके मिश्रा द्वारा किया गया। साथ ही 9 माह से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलायी गई। यहाँ उपस्थित जन समुदाय को विटामिन ए पिलाने के लाभ एवं कमी के कारण होने वाले रोगों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी ।

सीएमओ ने कहा कि जिले में बाल स्वास्थ्य पोषण माह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके तहत 9 माह से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलायी जा रही है। विटामिन ए वसा में एक घुलनशील विटामिन है। यह शरीर की रोक प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है। कोविड-19 से बचाव में रोग प्रतिरोधक क्षमता का महत्वपूर्ण भूमिका है। इससे जिले के सभी 9 माह से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को सत्र स्थलों पर आशाओं के माध्यम से बुलाकर विटामिन ए की खुराक देने के लिए कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होंने सभी विभागों के सहयोग से बाल स्वास्थ्य पोषण माह को सफल बनाने की अपील की।


उन्होंने आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी के माध्यम से बाल स्वास्थ्य पोषण माह के दौरान जनता को विटामिन ए पिलाने के प्रति जागरूक करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया।

इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. डीके सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एनपी चौधरी, प्रभारी चिकित्साधिकारी पीपी उपाध्याय, अपराजिता सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।