बबुरी इलाके में बाल विवाह की सूचना पर छापा, बाल कल्याण समिति ने की कार्रवाई
मिशन शक्ति अभियान के फेज-5
ऑपरेशन बचपन अभियान के तहत एक्शन
जानिए रेस्क्यू टीम ने क्या की कार्रवाई
चंदौली जिले में मिशन शक्ति अभियान के फेज-5 के अन्तर्गत चल रहे ऑपरेशन बचपन अभियान के दौरान पुलिस द्वारा बाल विवाह को रोककर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया है। साथ ही मामले में संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है।
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा जिले में मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के तहत चलाए जा रहे ऑपरेशन बचपन अभियान के क्रम में दिए गए निर्देशों के क्रम में अनिल कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व कृष्ण मुरारी शर्मा, क्षेत्राधिकारी नौगढ़ के पर्यवेक्षण में टीम गठित कर ऑपरेशन बचपन अभियान चलाया जा रहा है।
आज दिनांक 29 नवंबर 2024 को 1098 चाइल्ड लाइन पर सूचना मिली कि थाना बबुरी क्षेत्र अन्तर्गत एक ग्राम में बाल विवाह का आयोजन किया जा रहा है। उपरोक्त सूचना के आधार पर रेस्क्यू टीम जिला चाइल्ड लाइन काउंसलर प्रमोद कुमार, केस वर्कर संजय कुमार, डीसीपीयू अनुराधा शर्मा, एसजेपीयू टीम के महिला हेड कांस्टेबर नीरज भारद्वाज, हेड कांस्टेबल सुशील सिंह व का कार्तिक चौधरी के साथ पहुँचकर बाल विवाह को रोककर उन्हें बाल कल्याण समिति चन्दौली के समक्ष प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चाचत बाल कल्याण समिति द्वारा आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करन के उपरान्त बाल विवाह में सम्मलित बच्चों को उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया।
इसके साथ ही साथ चन्दौली पुलिस टीम द्वारा मामले में अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।