बाल पहलवान ने प्रदेश में द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कर जिले का नाम किया रोशन
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के सब जूनियर बाल पहलवानों ने जनपद का प्रदेश स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया।
बताते चलें कि जिले के खेल अधिकारी दिव्या शर्मा एवं कुश्ती के कोच रामनरेश के निरंतर प्रयास के कारण कुश्ती व्यायामशाला व जनपद का निरंतर मान बढ़ाता रहा है। राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता 23 से 25 फरवरी तक आजमगढ़ में आयोजित हुई थी जिसमें जनपद के बाल पहलवान का शानदार प्रदर्शन के कारण जिले का नाम रोशन हो गया इस कुश्ती प्रतियोगिता में 92 किलो भार वर्ग में अंकित यादव ने प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया।
वहीं 65 किलो भार वर्ग में नितेश यादव ने तीसरा स्थान प्राप्त कर जनपद का मान बढ़ाया । इनके साथ ही अनुज यादव ने भी प्रतिभाग किया लेकिन उन्हें केवल सांत्वना से ही संतोष करना पड़ा । इन प्रतिभागियों को उस्ताद गिरी का कुशल प्रशिक्षण रामनरेश के नेतृत्व में दिए जाने के कारण आज जिले के डंडी व्यायामशाला का नाम गर्व बरकरार रहा।
इन प्रतिभागियों को व्यायाम कराने वाले अंकित यादव का नाम गर्व से ऊंचा होगया। शिष्यों के कुशल प्रदर्शन के कारण अपार खुशी व्यक्त की ।