इलाज के दौरान बालक की हुई मौत पर परिजनों ने किया हंगामा
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिला के अस्पताल परिसर स्थित मातृ व शिशु विंग में बुधवार की शाम इलाज के दौरान बालक की मौत हो गयी। इससे नाराज परिजनों ने जमकर हंगामा किया । सूचना के बाद मौके पर सीएमओं डॉ आरके मिश्रा व सीएमएस डॉ केसी सिंह के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंची । देर रात तक परिजनों को समझाने का सिलसिला चलता रहा ।
बताते चले की बालक की हालत ख़राब होने पर परिजनों ने उसे जिला अस्पताल स्थित मातृ व शिशु विंग में भर्ती कराया था। स्थिति गंभीर होने पर उसे एनएनसीयु वार्ड में भर्ती कराया गया था। परिजनों का आरोप है की चिकित्सको ने इलाज में लापरवाही बरती है। जिसके चलते बालक की मौत हो गयी। अस्पताल के चिकित्सक पर जानबूझकर गलत दवा व इंजेक्सन देने की शिकायत की गयी है ।
हालाँकि सीएमओ व सिएमएस पहुंचे तो चिकित्सक मौके पर वहां मौजूद नहीं थे । अधिकारियों ने अधिकारियों मामले की जाँच कराने का भरोसा दिलाया ।