चोरी की 6 समरसेबुल के साथ एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, सैयदराजा पुलिस ने की कार्रवाई
 

चन्दौली जिले के थाना सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी के 06 समरसेबुल के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
 

चन्दौली जिले के थाना सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी के 06 समरसेबुल के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। 06 अदद समरसेबुल की अनुमानित कीमत लगभग 01 लाख बताई जा रही है ।


बताते चलें कि दिनांक 24/25.02.24 कि रात मे थाना सैयदराजा अन्तर्गत ग्राम बड़ी डिलिया से हार्डवेयर की दुकान में चोरी से घुसकर कुल 07 अदद समरसेबुल चुरा ले जाने की सूचना प्राप्त हुई थी । जिसको संज्ञान लेते हुए तत्काल थाना सैयदराजा पर मु.अ.सं. 0027/2024 धारा 380 भा.द.वि में अभियोग पंजीकृत किया गया ।
 

सैयदराजा थाना प्रभारी निरीक्षक सत्य नारायण मिश्र मय टीम व थाना सैयदराजा पर नियुक्त  उ0नि0 ओमप्रकाश यादव मय हमराहियान द्वारा थाना क्षेत्र दिनांक 24.02.2024 की रात्रि में ग्राम बड़ी डिलिया से हार्डवेयर की दुकान में चोरी से घुसकर कुल 07 अदद समरसेबुल चुरा ले जाने के सम्बन्ध में थाना सैयदराजा पर मु.अ.सं. 0027/2024 धारा 380 भा.द.वि पंजीकृत है। जिसमें मुखबिर खास की सूचना पर भतीजा मोड के पास से एक व्यक्ति को पक़ड़ लिया गया तथा पकड़े गये व्यक्ति के निशानदेही व कब्जे से कुल 06 अदद चोरी किये गये समरसेबुल विभिन्न कम्पनियों के बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 

अभियुक्तगण का विवरण


 तेलकू चैहान पुत्र सुदर्शन चैहान निवासी बडी डिलिया थाना सैयदराजा जिला चन्दौली उम्र 20 वर्ष 

बरामद समान का विवरण 

1.    एक्वा का पम्प सीरीयल नं.-22124672 
2.    आशीर्वाद का पम्प सीरीयल नं-7276145 
3.    क्रम्पटन का पम्प माडल नं0 4VO7BU1EU 
4.     क्रम्टन का  पम्प सीरियल नम्बर 23721637 
5.     वरूण का पम्प सीरियल नम्बर 1 के 92685 
6.     खैनात  का पम्प सीरियल नम्बर 500947 

इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सत्यनारायण मिश्रा, उप निरीक्षक  ओमप्रकाश यादव, कांस्टेबल मनिराम दूबे, कांस्टेबल पवनेश कुमार, कांस्टेबल शंकर प्रसाद थाना सम्मलित रहे ।