औद्योगिक नगर में महिला चौकी प्रभारी का ग्रामवासियों ने किया स्वागत
 

ग्राम सभा ताहिरपुर, हमीदपुर, मिल्कीपुर गोपालपुर के लोगों ने औद्योगिक नगर पुलिस चौकी पर पहली बार महिला इंचार्ज पूजा कौर की नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह सम्मानित किया और माल्यार्पण के साथ स्वागत कर बधाई दी।
 

औद्योगिक नगर पुलिस चौकी पर हैं तैनात

पहली बार महिला इंचार्ज के रूप में पूजा कौर की नियुक्ति

महिलाओं ने स्वागत करके बढ़ाया हौसला 

 

चंदौली जिले के ग्राम सभा ताहिरपुर, हमीदपुर, मिल्कीपुर गोपालपुर के लोगों ने औद्योगिक नगर पुलिस चौकी पर पहली बार महिला इंचार्ज पूजा कौर की नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह सम्मानित किया और माल्यार्पण के साथ स्वागत कर बधाई दी।


बताते चलें कि औद्योगिक नगर पुलिस चौकी पर पहली बार महिला इंचार्ज पूजा कौर की नियुक्ति होने पर लोगो में हर्ष व्याप्त है । ग्राम सभा ताहीरपुर हमीदपुर मिल्कीपुर गोपालपुर के लोगों ने नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त कर उन्हें स्मृति चिन्ह देकर और माल्यार्पण के साथ स्वागत कर बधाई दी।


स्वागत की कड़ी में सोशल मीडिया एग्जीक्यूटिव ईशान मिल्की, ताहीरपुर बीडीसी सुरेश कुमार, पूर्व ग्राम प्रधान गोपालपुर हरिद्वार पटेल, समाजसेवी डब्लू साहनी, गोपालपुर बीडीसी इसराइल वारसी, भोला साहनी, आस मोहम्मद, राजबली यादव, मोहम्मद अबसार इत्यादि लोग मौजूद रहे।