सिविल बार के चुनाव में अध्यक्ष-महामंत्री पद के लिए होगा मतदान, दोनों पदों के लिए तगड़ी टक्कर

सिविल बार एसोसिएशन चंदौली के वार्षिक चुनाव के लिए नामांकन का क्रम जारी था। उसी क्रम में आज नाम वापसी के समय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन कर चुके 3 उम्मीदवारों में से किसी के द्वारा नामांकन वापस नहीं लिया गया। इससे तीनों उम्मीदवारों ने अपनी उम्मीदवारी को कायम रखते हुए चुनाव लड़ने की तैयारी कर ली है।
 
इन तीन-तीन दावेदारों में होगी टक्कर, सिविल बार एसोसिएशन के चुनाव में कोई झुकने को तैयार नहीं  

चंदौली जिले के जिला बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए नामांकन के बाद आज नाम वापसी के दिन तीन उम्मीदवार अध्यक्ष पद पर तथा तीन उम्मीदवार महामंत्री पद पर कायम रहे, जिसके लिए 21 जनवरी 2022 को चुनाव होना निश्चित हो गया है।

 आपको ज्ञात होगा कि सिविल बार एसोसिएशन चंदौली के वार्षिक चुनाव के लिए नामांकन का क्रम जारी था। उसी क्रम में आज नाम वापसी के समय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन कर चुके 3 उम्मीदवारों में से किसी के द्वारा नामांकन वापस नहीं लिया गया। इससे तीनों उम्मीदवारों ने अपनी उम्मीदवारी को कायम रखते हुए चुनाव लड़ने की तैयारी कर ली है।

 अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के रूप में चंद्रभानु सिंह, चंद्रशेखर तथा सुभाष चंद्र ने नामांकन किया है। वहीं महामंत्री पद के लिए अरुण कुमार पांडेय, रामप्रीत तथा संजीव कुमार ने नामांकन किया है। शेष पदों पर केवल पद के अनुरूप एक ही नामांकन प्राप्त हुआ है। अतः उन पदों पर मतदान की आवश्यकता नहीं  होगी।

इन दोनों पदों पर 21 जनवरी 2022 को 10:00 बजे से लेकर 4:30 बजे तक मतदान किया जाएगा और उसके बाद 5:15 पर मतगणना करके परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी।