सालभर बाद भी मुख्यमंत्री माडल स्कूल के लिए नहीं मिली जमीन, कैसे पूरी होगी योजना
पहली से 12 वीं कक्षा तक चलनी है क्लास
2 हजार बालक-बालिकाओं के लिए बनना है स्कूल
स्मार्ट क्लास व डिजिटल लाइब्रेरी की भी होगी सुविधा
चंदौली जनपद में मुख्यमंत्री माडल कंपोजिट स्कूल खोला जाना है। इसमें पहली से 12वीं कक्षा तक विद्यार्थी एक ही परिसर में पढ़ाई करेंगे। सालभर बाद भी कंपोजिट स्कूल के लिए भूमि उपलब्ध नहीं हो सकी है। विभाग का दावा है कि बीईओ के जरिए भूमि की तलाश कराई जा रही है।
आपको बता दें कि योजना के अनुसार माडल विद्यालय में पहली से 12वीं तक लगभग दो हजार बच्चों का पंजीयन होना है। इसके दृष्टिगत यहां सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस विद्यालय की यह भी विशेषता होगी कि कक्षा 11 वीं और 12 वीं की कक्षाएं विज्ञान, कला व वाणिज्य वर्ग में भी संचालित होंगी। इससे छात्र छात्राओं को अपने रुचि वाले विषय को पढ़ने का अवसर मिलेगा।
30 कक्षों के साथ खेल मैदान होगा विकसित
माडल कंपोजिट स्कूल में जहां 30 कक्षाओं का निर्माण होगा, वहीं खेल मैदान को भी विकसित किया जाएगा। इससे छात्र छात्राओं के बेहतर अभ्यास की सहूलियत होगी, ताकि वह खेलों में भी जनपद का नाम रोशन कर सकें। उनको प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर भी खेलने का मौका मिल सके।
स्मार्ट क्लास व डिजिटल लाइब्रेरी की मिलेगी सुविधा
विद्यालय में स्मार्ट क्लास के साथ ही डिजिटल पुस्तकालय व आधुनिक प्रयोगशाला को भी विकसित किया जाएगा, ताकि विद्यार्थियों को विद्यालय में बेहतर पढ़ाई की सुविधा मिलेगी। उन्हें डिजिटल शिक्षा से भी जोड़ा जाएगा।
इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीप्रकाश सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री माडल कंपोजिट स्कूल खोलने के लिए में पांच एकड़ भूमि चिह्नित की जानी है। इसके बाद भूमि का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। स्वीकृति मिलने के बाद विद्यालय का निर्माण कराया जाएगा। बीईओ के माध्यम से भूमि तलाशी जा रही है।