चंदौली जिले में युवाओं को रोजगार के लिए बांटे गए 79 लाख रुपये, जानिए उनके नाम
मुख्यमंत्री का ऑनलाइन ऋण वितरण कार्यक्रम
जानिए चंदौली में किन युवाओं को रोजगार के लिए मिले 79 लाख रुपये
चंदौली जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ में ऑनलाइन ऋण वितरण संगम का शुभारम्भ किया गया तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थियों, ओडीओपी प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना के लाभार्थियों को टूलकिट प्रदान की गयी।
जनपद स्तर पर यह कार्यक्रम जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में एनआईसी कांफ्रेसिंग कक्ष में सम्पन्न हुआ, जिसमें प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के लाभार्थी संत कुमार मौर्य को धनराशि रू0 20.00 लाख का चेक, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत मु. इजहार अहमद को धनराशि रू0 10.00 लाख का चेक एवं एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण सहायता योजना- राकेशकान्त राय को धनराशि रू0 49.30 लाख का चेक वितरित किया गया।
इसके साथ ही साथ विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में नाई ट्रेड में संजय कुमार शर्मा, एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना में जरी-जरदोजी ट्रेड में कु. शिखा को टूलकिट प्रदान की गयी।