मुख्यमंत्री जल्दी ही आ सकते हैं चंदौली, जिले में अधिकारियों का चक्रमण हुआ तेज
 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम लगने के बाद स्थगित होने का क्रम जारी था जिसको देखते हुए फिर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन की तैयारी तेज हो गई है। 
 

मुख्यमंत्री जल्दी ही आ सकते हैं चंदौली

मेडिकल कॉलेज व नेशनल इंटर कॉलेज के स्थल का हुआ डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण

 

चंदौली जिले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन को लेकर अब अधिकारियों द्वारा चक्रमण तेज कर दिया गया है । वहीं सूत्रों की माने तो सोमवार को मुख्यमंत्री के आने का कार्यक्रम निर्धारित हो सकता है ।

बता दे कि  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम लगने के बाद स्थगित होने का क्रम जारी था जिसको देखते हुए फिर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन की तैयारी तेज हो गई है। 

जिसके लिए जिले के जिलाधिकारी  व  पुलिस अधीक्षक कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने के लिए जब सैयदराजा नेशनल इंटर कॉलेज व नौबतपुर स्थित नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज पर पहुंचे तो लोगों को यह एहसास हुआ कि अब मुख्यमंत्री जी का आने का कार्यक्रम निर्धारित है। जिसके लिए जिलाधिकारी ईशा दुहन व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया जा रहा है। 

लेकिन अभी कार्यक्रम स्थल निर्धारित नहीं किया गया है वही एक परियोजना का निरीक्षण के साथ-साथ मेडिकल कालेज के निरीक्षण व अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट को लेकर मुख्यमंत्री समीक्षा बैठक भी करेंगे लेकिन इस संबंध में अभी अधिकारियों द्वारा किसी प्रकार की जानकारी देने से बच रहे हैं।