चंदौली CMO के गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, बाल बाल बचे सीएमओ और ड्राइवर

चंदौली जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी की गाड़ी का टक्कर होने के बाद वह बाल बाल बच गए हैं। बताया जा रहा है कि सीएमओ और उनका ड्राइवर हादसे के बाद पूरी तरह सुरक्षित हैं।
 

ट्रैक्टर ने सीएमओ के गाड़ी में मारी टक्कर

सरकारी गाड़ी हुई क्षतिग्रस्त

बाल-बाल बचे सीएमओ और उनका ड्राइवर 

चंदौली जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी की गाड़ी का टक्कर होने के बाद वह बाल बाल बच गए हैं। बताया जा रहा है कि सीएमओ और उनका ड्राइवर हादसे के बाद पूरी तरह सुरक्षित हैं। एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

 बता दें कि मुख्य मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर युगल किशोर राय नित्य की भांति शाम के समय वह अपने आप कार्यालय से घर की तरफ जा रहे थे, तभी अचानक जिला मुख्यालय पर बजरंग इलेक्ट्रॉनिक के पास मुख्य चिकित्सा अधिकारी की गाड़ी को एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। 

 

<a href=https://youtube.com/embed/ID1CRZHenZA?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/ID1CRZHenZA/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

बताया जा रहा है कि खड़ी ट्रैक्टर ने पीछे की ओर बैक करते समय सीएमओ की गाड़ी में टक्कर मारी है, जिसमें सीएमओ की गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं उनके ड्राइवर बाल बाल बच गए हैं।

 जैसे ही एक्सीडेंट की सूचना चंदौली जिले के सदर कोतवाल को हुई तो मौके पर पहुंच गए और ट्रैक्टर चालक व ट्रैक्टर  को पड़कर थाने लाए और आगे की कार्यवाही में जुट गए हैं। 

इस संबंध में सीएमओ के ड्राइवर ने बताया कि वह साहब को लेकर घर की ओर जा रहा था, तभी अचानक एक खड़े ट्रैक्टर ने बैक करते हुए।  गाड़ी में टक्कर मार दिया, जिससे गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है, लेकिन सभी लोग बाल बाल बच गए हैं।