मातृ वंदना योजना में अच्छा काम करने वाले चिकित्सकों का सम्मान

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मातृ वंदना योजना में अच्चा काम करने वाले लोगों को सम्मानित करने का काम किया है। सोमवार को परिसर में की गयी गोष्ठी के दौरान जिले में मातृ वंदना सप्ताह के दौरान बेहतर काम करने वाले चिकित्सकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिले
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मातृ वंदना योजना में अच्चा काम करने वाले लोगों को सम्मानित करने का काम किया है। सोमवार को परिसर में की गयी गोष्ठी के दौरान जिले में मातृ वंदना सप्ताह के दौरान बेहतर काम करने वाले चिकित्सकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर जिले के सीएमओ डा. आरके मिश्रा ने बताया कि दो से आठ दिसंबर तक जिले में अभियान चलाया गया था। इस दौरान तीन ब्लाकों के प्रभारी चिकित्साधिकारियों ने काफी बेहतर काम करके दिखाया, जबकि दो प्रभारियों की स्थिति सबसे खराब रही। इसीलिए अच्छा काम करने वालों को पुरस्कार व खराब काम करने वालों को चेतावनी देने का काम किया गया है।

सीएमओ डा. आरके मिश्रा ने कहा कि समस्त प्रभारियों को योजना के सही ढंग से क्रियान्वयन के लिए प्रयास करना चाहिए। लगातार लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई तय है। कहा लाभार्थियों के खाते में अनुदान राशि भेजी जानी चाहिए। आशाओं के कार्यों की समीक्षा की जा रही है। 90 दिनों से अधिक समय तक निष्क्रियता पर सेवा समाप्ति की संस्तुति की जाएगी।